किए गए वादे पूरा करे सरकार : साधु चरण

संसू चांडिल पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने बुधवार को कहा कि जनता को बेवकूफ बनाकर चुना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 01:27 AM (IST)
किए गए वादे पूरा करे सरकार : साधु चरण
किए गए वादे पूरा करे सरकार : साधु चरण

संसू, चांडिल : पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने बुधवार को कहा कि जनता को बेवकूफ बनाकर चुनाव जीतना बड़ी बात नहीं है। चुनाव में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। सोच समझकर घोषणा पत्र बनाना चाहिए। वे अपने घर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

कहा कि काग्रेस व जेएमएम की सरकार को सोच कर घोषणापत्र बनाना चाहिए था। सरकार कह रही है कि खजाना खाली है तो चुनाव में वादे क्यों किए। जब सरकार को लगा कि वादे पूरे नहीं कर पाएंगे तो बहाने बनाने लगी। सरकार बताए कि पारा शिक्षक कब नियमित होंगे। आगनबाड़ी सेविकाओं को पंद्रह हजार वेतन कब मिलेगा। कहा कि सरकार के मंत्री तीन लाख राशन कार्ड हटाने की साजिश कर रहे हैं। बैठक में मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को 15 फरवरी तक बूथ पुनर्गठन का निर्देश दिया। मौके पर नंदजी प्रसाद, जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई, महेश कुंडू, खगेंद्र महतो, बलराम महतो, रामकृष्ण महतो, नितेश तिवारी, सच्चिदानंद महतो, अनिल सिन्हा, प्रयाग महतो, ठाकुर दास महतो, मकर महतो, महेश कर्मकार मौजूद थे।

------------------

chat bot
आपका साथी