एक दिवसीय फुटबॉल में काला क्लब बना विजेता

खूंटपानी प्रखंड के भोया स्कूल मैदान में एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 05:52 PM (IST)
एक दिवसीय फुटबॉल में काला क्लब बना विजेता
एक दिवसीय फुटबॉल में काला क्लब बना विजेता

जागरण संवाददाता, सरायकेला : पान-तांती समाज की ओर से खूंटपानी प्रखंड के भोया स्कूल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 24 टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में काला क्लब ने सिकंदर एंड सिकंदर को एक गोल से हराकर विजेता बना। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, जिप सदस्य सानगी बानरा व भाजपा जिलाध्यक्ष उदय ¨सहदेव ने विजेता, उप विजेता समेत अन्य टीमों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को खस्सी व 10 हजार रुपये, उपविजेता टीम को खस्सी व पांच हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहे जंगली टाइगर टीम को खस्सी व 3500 रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भी भविष्य बनाने की काफी संभावना है। खेल व खिलाडियों के विकास के लिए उन्होंने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। मौके पर सासंद प्रतिनिधि कोकिल केशरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मांगता गोप, मुखिया सुदामा हाईबुरू, झंडा हाईबुरू, सुभाष पाड़ेया, राजेन दोंगों, राजेन करमा, सोनाराम कुम्हार, शुभकर स्वरूप, नागेंद्र पान, निर्मल महतो, जितेन घोड़ाई आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी