पुल निर्माण कार्य में लगाई जा रही घटिया सामग्री, मजदूरी भी कम

खरकई नदी पर सिधुपोपा-सामरम के बीच बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य में घटिया सामान लगाने एवं कम मजदूरी भुगतान को लेकर ग्रामीण असंतुष्ट हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:58 PM (IST)
पुल निर्माण कार्य में लगाई जा रही घटिया सामग्री, मजदूरी भी कम
पुल निर्माण कार्य में लगाई जा रही घटिया सामग्री, मजदूरी भी कम

जासं, सरायकेला : खरकई नदी पर सिधुपोपा-सामरम के बीच बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य में घटिया सामान लगाने एवं कम मजदूरी भुगतान को लेकर ग्रामीण असंतुष्ट हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण कार्य की मांग करते हुए मजदूरों को उचित मजदूरी देने का अनुरोध किया। बुधवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सामरम के वार्ड सदस्य शशधर महतो, दीपक मंडल, श्याम सुंदर, जयशंकर महतो, प्रफुल्ल महतो, भरत महतो, अशोक महतो, जगदीश सिंहदेव, रुपेश सिंहदेव, मनोज कुमार महतो व निर्मल महतो ने निर्माण स्थल पहुंचकर सामग्री का मुआयना करते हुए जानकारी ली। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। इसमें निम्न स्तर की गिट्टी लगाई जा रही है। निर्माण कार्य में मिक्सचर मशीन से कंक्रीट मिक्सिग की जा रही है जबकि पुल निर्माण में कंक्रीट मिक्सिग प्लांट या फ्लोरी से की जानी है। कंक्रीट का क्यूब टेस्टिग नहीं की जा रही है। जिससे कंक्रीट का स्ट्रेंथ का मानक नहीं हो रहा है। निर्माण कार्य में कम मात्रा में लोहे का सरिया लगाया जा रहा है। डीलक्स मिक्स कंक्रीट का नहीं दिखया जा रहा है। मजदूरों को 180 से दो सौ रुपये ही दिया जा रहा है। शिलान्यास के समय लगो शिलापट को तोड़ दिया गया है। निर्माण कार्य से संबंधित किसी तरह का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिसके कारण प्राक्कलन राशि एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी नहीं मिल रही है। ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य में अनियमिता की बात करने पर अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में 30 दिसंबर को ज्ञापन देकर उपायुक्त से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई थी। निर्माण कार्य की निगरानी के लिए ग्रामीणों ने निगरानी समिति गठन करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर 26 जनवरी रविवार को बैठक की जाएगी।

chat bot
आपका साथी