दलमा जंगल से केन बम बरामद

कैच वर्ड नक्सली कार्रवाई -गुप्त सूचना पर पहुंची सीआरपीएफ की टीम बम निरोधक दस्ते ने किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:20 AM (IST)
दलमा जंगल से केन बम बरामद
दलमा जंगल से केन बम बरामद

कैच वर्ड : नक्सली कार्रवाई

-गुप्त सूचना पर पहुंची सीआरपीएफ की टीम, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

-गश्त के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने की नियत से प्लांट किया गया था बम संवाद सूत्र, चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्ष्ेात्र स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के काठजोड़-माकुलाकोचा इलाके से सोमवार को केन बरामद किया गया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) 193 डी के जवान व जिला पुलिस साढे चार किलो का आइईडी बम बरामद किया। जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।

मामले में चांडिल डीएसपी धीरेंद्र बंका ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों द्वारा केन बम प्लांट करने की सूचना मिली पुलिस को मिली थी। पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना सीआरपीएफ 193 डी कंपनी को दी। जिसके बाद जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ ने सोमवार की सुबह दलमा जंगल के काठजोड़ा-माकुलाकोचा में संयुक्त सर्च अभियान चलाया। जहां से ट्रांसप्लांट किए गए 4.5 किलो का केन बम बरामद किया।

chat bot
आपका साथी