लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ भुमिपूजन

संसू आदित्यपुर आदित्यपुर-2 मार्ग संख्या-4 स्थित आरआइटी थाना के समीप जागृति मैदान में शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:18 AM (IST)
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ भुमिपूजन
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ भुमिपूजन

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर-2, मार्ग संख्या-4 स्थित आरआइटी थाना के समीप जागृति मैदान में शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भूमिपूजन किया गया। यज्ञाधीश आचार्य आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पांच अप्रैल को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत की जाएगी। छह अप्रैल को मंडल प्रवेश व वेदी पूजन, सात को अरणी मंथन वेदी पूजन मंडल पूजन होगा। 13 अप्रैल को पूर्णाहुति व भंडारा होगा। अयोध्या व वाराणसी से अनेक विद्वान एवं अयोध्या से आनेवाली साध्वी कविता शास्त्री राम कथा सुनाएंगे। भूमिपूजन के मौके पर अभय झा, पार्षद रिंकू राय, सुनील राय, नरेन्द्र शाही, संतोष सिंह, विष्णु शकर राय, रंजू झा आदि उपस्थित थे। महाशिवरात्री के अवसर पर भोग का वितरण : महाशिवरात्री के अवसर पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के बनतानगर पीएचईडी रोड में समाजसेवी राकेश कुमार ने श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया। मौके पर पार्षद संदीप साहु, दिनू बेहरा, देवनंदन प्रसाद, राजा प्रसाद, तरुण मुखी, अजीत कुमार, मंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

सिलिकॉन सेफपैक ने निकाले गये कामगारों को दी नौकरी

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 स्थित सिलिकॉन सेफपैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 10 कर्मचारियों को निकाल दिया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद यूथ इंटक का एक प्रतिनिधिमंडल कंपनी प्रबंधन से मिल कर वार्ता की। जिसके बाद प्रबंधन ने अपनी सहमति जताते हुए निकाले गये कामगारों को सोमवार से ड्यूटी पर आने के लिए कहा। वार्ता करने वाले प्रतिनिधिमंडल में यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पाडे, जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, अंजनी पाडे व विनय मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल थे। वरिष्ठ काग्रेस नेता गंभीर सिंह को पितृशोक

संसू, आदित्यपुर : काग्रेस के वरिष्ठ नेता गंभीर सिंह के पिता महेन्द्र प्रसाद सिंह का शनिवार को निधन हो गया। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे ब्रम्हानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निधन के उपरात पार्थिव शरीर को आदित्यपुर,1 मार्ग संख्या 18 स्थित आवास पर लाया गया। जहां से एम्बुलेंस से उनके पैतृक गांव बिहार के समस्तीपुर स्थित अकबरपुर ले जाया गया। एनआइटी में कलफेस्ट का आगाज 25 से

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में वार्षिक सास्कृतिक कार्यक्रम कलफेस्ट-20 का आगाज 25 फरवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम में मशहुर वॉलीवुड गायक बेनी दयाल शिरकत करेंगे। कलफेस्ट के पहले दिन जर्नलिज्म, कलफेस्ट आइडियल, रंगोली, पोलिस डिबेट, मिस इन डिबेट, बीजटेक क्विज, पंच परमेश्वर, जस्ट ए मिनट, फेस पेंटिंग, डूक्लेट ड्यो, रंगमंच, इंग्लिश पोटपुरी, कॉकोरिडा, कोरियो नाईट आदि का आयोजन किया जाएगा। रात में 8.30 बजे से प्रो नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलफेस्ट 20 में विभिन्न तकनिकी संस्थानो व स्थानीय कॉलेजो के प्रतिभागी शामिल होंगे।

एनआइटी के रास्ते की मापी करेंगे ग्रामीण

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) द्वारा बनाए जा रहे रिंग रोड का आसंगी, वर्गीडीह, कुलुपटागा, बनतानगर, एलआइजी, एमआइजी व अन्य कॉलोनी के लोग जो इस रास्ते का उपयोग करेंगे वे सामुहिक रूप से रोड की चौड़ाई की मापी कराएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि 22 फीट का सड़क प्रस्तावित है लेकिन कहीं 18 तो कहीं 17 फीट सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे भविष्य में वाहनों के आवाजाही में परेशानी होगी।

chat bot
आपका साथी