बीसीए जमशेदपुर ने बिल्ला को 58 रन से हराया

अर्जुना स्टेडियम में क्रिकेट संघ सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में पांच दिवसीय युवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:01 PM (IST)
बीसीए जमशेदपुर ने बिल्ला को 58 रन से हराया
बीसीए जमशेदपुर ने बिल्ला को 58 रन से हराया

संवाद सूत्र, खरसावां : अर्जुना स्टेडियम में क्रिकेट संघ सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में पांच दिवसीय युवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीसीए जमशेदपुर ने स्टोन बिल्ला जमशेदपुर को 58 रनों से हरा कर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे खरसावां बीडीओ मुकेश मछुवा, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, प्रमुख नागी जामुदा, मुखिया मंजू बोदरा, डीएसए सचिव मो दिलदार, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू राव, साइड डेंटल क्लिनिक के चिकित्सक डॉ अमित कुमार, डॉ सरीता कुमारी, ब्लू बैल्स इंगलिश स्कूल के प्राचार्य डोमिनिक राज, कोल्हान विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच अखिल सिंह ने पुरस्कार का वितरण किया। विजेता टीम बीसीए जमशेदपुर को 35 हजार तथा उप विजेता स्टोन बिल्ला जमशेदपुर को 20 रुपये की नगदी राशि के साथ शील्ड देकर पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार बीसीए जमशेदपुर के राजू को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार स्टोन बिल्ला जमशेदपुर के रवि को तथा मैन ऑफ द सीरीज बीसीए जमशेदपुर के लक्की को दिया गया। मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह के दौरा कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा क्रिकेट खेल को प्रोत्साहित करने वाले नीलकंठ मोहंती, मोहम्मद दिलदार अंसारी, सचिदर दास, राकेश नायक, सपन आचार्या, रमजान अंसारी, विश्वजीत मिश्रा, गौरांग सतपति, प्रताप मंडल, संजीव दे, राकेश दास, चंपक नायक लोगों को भी मोमेंटों दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक दास व धन्यवाद ज्ञापन महेश महतो ने किया। इस दौरान लिकु नायक, प्रताप सिंह स्वांसी, दिनेश राउत, अभिषेक मालाकार, अमित पात्रा, धनंजय कर चौधरी, कान्हा पात्र, सुमन साथुवा आदि ने उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी