उच्च विद्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य

सरायकेला: स्थानीय नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला शिक्षा पदा

By Edited By: Publish:Wed, 13 Jul 2016 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jul 2016 03:02 AM (IST)
उच्च विद्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य

सरायकेला: स्थानीय नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने जिले के सभी उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राचार्य के साथ बैठक की। जिले में योगदान के बाद शिक्षकों के साथ यह उनकी पहली बैठक थी। बैठक के आरंभ में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका व प्राचार्यों से परिचय प्राप्त किया। बैठक में डीईओ अलका जयसवाल ने जिले के सभी उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों की स्थिति एवं व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि उपलब्ध संसाधन में ही विद्यालयों को सुव्यवस्थित करें और 2016-17 में इंटर व मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम बेहतर से बेहतर बनाने का संकल्प लें। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों व प्राचार्यों को विद्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। जिला शिक्षा अधीक्षक अलका जायसवाल ने सभी विद्यालय में सुबह नौ बजे से दस बजे तक तथा शाम को चार बजे से पांच बजे तक अतिरिक्त कक्षा लगाने का निर्देश दिया जहां कमजोर बच्चे को पढ़ाई में मजबूत किया जा सके। उन्होंने बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिले के सभी उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राचार्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी