पंचायत चुनाव के लिए 2621 मतपेटी उपलब्ध, 7656 की होगी जरूरत

पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला पंचायत विभाग व जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7656 मतपेटी की आवश्यकता होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:00 AM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए 2621 मतपेटी  उपलब्ध, 7656 की होगी जरूरत
पंचायत चुनाव के लिए 2621 मतपेटी उपलब्ध, 7656 की होगी जरूरत

जागरण संवाददाता, सरायकेला : पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला पंचायत विभाग व जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7656 मतपेटी की आवश्यकता होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को उपविकास आयुक्त प्रवीण गागराई ने बताया जिले में पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित सहित 7656 मतपेटी की जरुरत होगी, जिनमें 3643 बड़ा, 370 मध्यम व 3643 छोटे मटपेटी की आवश्यकता होगी। सरायकेला खरसावां जिले में व‌र्त्तमान में 1396 बड़ा, 336 मध्यम व 892 छोटा मतपेटी समेत कुल 2621 मतपेटी उपलब्ध है जबकि 5032 मतपेटी की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। जिसमें 2247 बड़ा, 34 मध्यम व 2751 छोटा मतपेटी की जरूरत है।

गौरतलब है कि जिले में पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 17 पद, पंचायत समिति सदस्य के 168 पद, मुखिया के 132 पद व वार्ड सदस्य के 1656 पदों पर चुनाव होगा। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए जिले में 1656 मतदान केंद्र बनाये हैं। जिला स्तर पर दो चरण में पंचायत चुनाव कराने की संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी। जानकारी हो, पिछले पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 18 पदों पर चुनाव हुआ था लेकिन कपाली नगर परिषद बन जाने के कारण जिला परिषद का एक पद काम होकर 17 हो गया है। गम्हरिया में सर्वाधिक 269 मतदान केंद्र हैं, जहां जिला परिषद के तीन, पंचायत समिति सदस्य के 27, मुखिया के 21 व वार्ड पार्षद के 269 पदों के लिए चुनाव होगा। बहरहाल, पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है

chat bot
आपका साथी