छठ घाटों पर व्रतियों को नहीं हो परेशानी

अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साह बुधवार को कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठ घाट में काम कर रहे लोगों को कई दिशा निर्देश दिया। एसडीओ सबसे पहले ओझा टोली घाट पहुंचे। जहां काम कर करे मजदूरों को सही ढंग से रास्ता बनाने को कहा ताकि छठ घाट में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो। एसडीओ ने कहा कि यहां काफी दलदली था। जिस वजह से यहां उपर का मिट्टी निकाल कर डस्ट बिछाया जा रहा है। इसके बाद एसडीओ जनता घाट पहुंचे। जनता घाट में भी काफी दलदल है। जिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:39 AM (IST)
छठ घाटों पर व्रतियों को नहीं हो परेशानी
छठ घाटों पर व्रतियों को नहीं हो परेशानी

साहिबगंज: अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साह ने बुधवार को कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठ घाट में काम कर रहे लोगों को कई दिशा निर्देश दिया। एसडीओ सबसे पहले ओझा टोली घाट पहुंचे। वहां काम कर करे मजदूरों को सही ढंग से रास्ता बनाने को कहा ताकि छठ घाट में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। एसडीओ ने कहा कि यहां काफी दलदल था। इस वजह से यहां उपर का मिट्टी निकाल कर डस्ट बिछाया जा रहा है। इसके बाद एसडीओ जनता घाट पहुंचे। जनता घाट में भी काफी दलदल है। इस कारण किनारे में जेसीबी लगा कर बड़ा तालाब बनाया जा रहा है। यहां तालाब बनाने के बाद गंगा का पानी पंप लगाकर लगाया जाएगा। एसडीओ ने तालाब के किनारे डस्ट बिछाने को कहा ताकि छठव्रतियों को परेशानी न हो। एसडीओ ने बिजली घाट, मुक्तेश्वर घाट, गोपलपुर घाट समेत अन्य कई घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने सीटी मैनेजर पुरषोत्तम कुमार को पहले अ‌र्घ्य के पहले दुरुस्त कराने तथा सफाई करा लेने का निर्देश दिया। इस मौके बार्ड पार्षद पुटूस ओझा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी