गंगा क्षेत्र में अंतरप्रांतीय अपराध पर कसेगा शिकंजा

साहिबगंज गंगा के दियारा इलाके में बिहार पश्चिम बंगाल व झारखंड के अपराधी गिर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:16 AM (IST)
गंगा क्षेत्र में अंतरप्रांतीय अपराध पर कसेगा शिकंजा
गंगा क्षेत्र में अंतरप्रांतीय अपराध पर कसेगा शिकंजा

धनंजय मिश्र, साहिबगंज: गंगा के दियारा इलाके में बिहार, पश्चिम बंगाल व झारखंड के अपराधी गिरोह कलाई फसल लूटते हैं और नावों से रंगदारी वसूली को लेकर अक्सर गोलीबारी करते हैं, मगर मुफस्सिल व राजमहल थाना काफी दूर होने के कारण समय पर पुलिस नहीं पहुंच पाती है। अब रिवराईन थाना क्षेत्र बनने के बाद गोलीबारी होते ही पुलिस पहुंच जाएगी।

साहिबगंज के मुफस्सिल एवं राजमहल के कुछ क्षेत्र को मिलाकर गंगा का रिवराईन थाना गदाई दियारा की चार एकड़़ जमीन पर बनेगी। इस थाना क्षेत्र की चौहद्दी दो तरफ बिहार व एक तरफ पश्चिम बंगाल क्षेत्र की होगी। रिवराईन थाना क्षेत्र के अधीन समदा में बना मल्टी मॉडल बंदरगाह भी आएगा। इस देखते हुए थाना की सुरक्षा का दायित्व क्षेत्र बढ़ जाएगा। इसके गदाई दियारा में बनने से इस इलाके का भविष्य में शहरीकरण भी होने की संभावना है। थाना क्षेत्र का क्षेत्रफल गंगा नदी के अधीन 1479.6 एकड़ का होगा। क्षेत्र की आबादी 22805 होगी। क्षेत्रफल 24357 एकड़ का होगा। इससे गंगा नदी क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी।

गंगा नदी का दुर्गम स्थान होने के कारण समूचा थाना क्षेत्र संवेदनशील होगा। दियारा क्षेत्र में कलाई फसल की लूट व सालों भर अपराधी गिरोह के बीच गोलीबारी पर लगाम लगेगी। इस थाने में छह: इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टर, आठ हवलदार व 32 आरक्षी रहेंगे। अपराध की स्थिति वर्षवार

---------------------

2011 में- 18 मामले

2012 में- 12 मामले

2013 में 08 मामले

2014 में 17 मामले

2015 में 24 मामले

2016 में 15 मामले

2017 में 23 मामले

2018 में 13 मामले

--------------- साहिबगंज जिले में रिवराईन पुलिस स्टेशन गंगा नदी के बीच गदाई दियारा में स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से चार एकड़ जमीन की मांग की गई है। इसके लिए प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। गंगा नदी के क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह थाना क्षेत्र प्रभावी शामिल होगा। फिलहाल यह क्षेत्र मुफस्सिल एवं राजमहल थाना क्षेत्रों के अधीन है।

अनुज कुमार प्रसाद, अपर समाहर्ता,साहिबगंज

chat bot
आपका साथी