सोशल ऑडिट में मनरेगा में फर्जी निकासी उजागर

प्रखंड में चल रहे मनरेगा योजना के सामाजिक अंकेक्षण के तीसरे चरण में मसना पंचायत में मनरेगा योजना के तहत पशुपालन शेड निर्माण में अनियमितता वरते जाने का मामला प्रकाश में आया है।मसना पंचायत के खोखरोटोला में दो पशुपालन शेड निर्माण किए बिना ही पुरी राशि निकासी कर ली गई है।सोशल ऑडिट टीम के सदस्य को जब योजना स्थल पर योजना नहीं मिला तो बचाव में पुरा प्रखंड कार्यालय सक्रिय हो गया है।मनरेगा योजना से लाभुक चुड़का हेंब्रम ओर नाटवा हेंब्रम का पशुपालन शेड बनाए बिना ही रोजगार सेवक तथा कनीय अभियंता के मिलीभगत से योजना राशि निकासी कर लिया गया है।जब सोशल ऑडिट टीम के सदस्य ने इसे जांच के दौरान मामले को उजागर किया तो आनन फानन में योजना स्थल पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है।जानकारी के अनुसार मसना पंचायत में लगभग 17 पशुपालन शेड निर्माण किया गया है लेकिन अधि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 10:00 AM (IST)
सोशल ऑडिट में मनरेगा में फर्जी निकासी उजागर
सोशल ऑडिट में मनरेगा में फर्जी निकासी उजागर

उधवा(साहिबगंज): प्रखंड में चल रहे मनरेगा योजना के सामाजिक अंकेक्षण के तीसरे चरण में मसना पंचायत में मनरेगा योजना के तहत पशुपालन शेड निर्माण में अनियमितता मिली है। मसना पंचायत के खोखरोटोला में दो पशुपालन शेड निर्माण किए बिना ही पुरी राशि निकासी कर ली गई है। सोशल ऑडिट टीम के सदस्य को जब स्थल पर योजना नहीं मिला तो बचाव में पूरा प्रखंड कार्यालय सक्रिय हो गया है। मनरेगा योजना से लाभुक चूड़का हेंब्रम व नाटवा हेंब्रम का पशुपालन शेड बनाए बिना ही रोजगार सेवक तथा कनीय अभियंता के मिलीभगत से योजना राशि निकासी कर ली गई है। जब सोशल ऑडिट टीम के सदस्य ने इसे जांच के दौरान मामले को उजागर किया तो आनन फानन में योजना स्थल पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार मसना पंचायत में लगभग 17 पशुपालन शेड निर्माण किया गया है लेकिन अधिकांश योजनाओं में कुछ न कुछ अनियमितता है। बीआरपी चंदन कुमार राय और वीआरपी  निशु सहा द्वारा देखे गए कुल छह योजना में दो योजना का कार्य प्रारंभ किया गया। बीआरपी चंदन कुमार राय ने बताया कि शनिवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पंचायत के सभी योजनाओं का लेखा जोखा आम लोगों के बीच सार्वजनिक किया जाएगा। मनरेगा योजना के तहत 66 हजार रुपये की लागत से पशुपालन शेड का निर्माण किया गया है। सोशल ऑडिट टीम का कहना है कि जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी