सात दिवसीय स्काडउट एंड गाइड प्रशिक्षण प्रारंभ

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी में भारत स्काउट एंड ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:47 AM (IST)
सात दिवसीय स्काडउट एंड गाइड प्रशिक्षण प्रारंभ
सात दिवसीय स्काडउट एंड गाइड प्रशिक्षण प्रारंभ

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़): प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी में भारत स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ। इसमें 7 से 10 वर्ग के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इसमें बच्चों को दो तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।

प्रशिक्षण को लेकर भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक उमा शंकर सिंह व विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक विकास को लेकर शारीरिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिये जाते हैं। शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आठ प्रकार के परेड बताए जाते हैं। उन्होनें कहा कि बच्चे राष्ट्र के धरोहर हैं। स्काउट के प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही प्रशिक्षण आपातकालीन परिस्थितियों से बचने व बचाने में भी सहायक भी होता है।

chat bot
आपका साथी