मुआवजे की मांग पर किया सड़क जाम

तालझारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक के निकट सोमवार की शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक बालक की घटना स्थल पर ही मौत को लेकर गुस्से मंगलवार को मुवावजा कि मांग को लेकर 11 बजे तीनपहाड़ तालझारी सडक को जाम कर दिया सडक जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंच कर जाम घटाने को कहा तो ग्रामीण मुवावजा की मांग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:13 AM (IST)
मुआवजे की मांग पर किया सड़क जाम
मुआवजे की मांग पर किया सड़क जाम

तालझारी (साहिबगंज) : तालझारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक के निकट सोमवार की शाम हादसे में बिशनपुर निवासी 17 वर्षीय हफाजुद्दीन अंसारी की मौत हो गई थी। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को तीनपहाड़-तालझारी  मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम  की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को जाम हटाने को कहा। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे। बीडीओ शिवाजी भगत जाम स्थल पर पहुंचे और पांच हजार रुपया देकर सड़क जाम हटवाया। थाना प्रभारी बताया कि इस मामले  शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई सुल्तान अंसारी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। विदित हो कि  सोमवार की शाम बिशनपुर चौक के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल चालक हफाजुद्दीन अंसारी को धक्का मार दिया था। इससे मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई।   

chat bot
आपका साथी