लदौनी गांव के हर घर में नल से पहुंचाएं जल

पहाड़ पर अवस्थित लदौनी ग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए हर घर में नल द्वारा जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:36 PM (IST)
लदौनी गांव के हर घर में नल से पहुंचाएं जल
लदौनी गांव के हर घर में नल से पहुंचाएं जल

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इसमें उपायुक्त ने कहा कि तकनीकी विभाग से संबंधित योजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आवश्यकता अनुसार संबंधित विभागों एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। इस दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा ली गई योजनाओं योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति निर्माण कार्य अभी तक हुए भुगतान एवं लंबित भुगतान आदि से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पहाड़ पर अवस्थित लदौनी ग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए हर घर में नल द्वारा जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वैसे सुदूरवर्ती इलाके जहां पेयजल की समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर करें एवं विभिन्न योजनाओं के तहत हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाएं। पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने गोविदपुर साहिबगंज हाइवे की मरम्मत जल्द कराने को कहा। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, डीईओ मिथिलेश झा, कार्यपालक अभियंता पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, पथ प्रमंडल विभाग, विशेष प्रमंडल एवं अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी