पंचायत भवन के निर्माण को उपलब्ध कराएं जमीन

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को प्रधान पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:54 PM (IST)
पंचायत भवन के निर्माण को उपलब्ध कराएं जमीन
पंचायत भवन के निर्माण को उपलब्ध कराएं जमीन

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को प्रधान पंचायत कार्यसमिति प्रेमलता सोरेन की अध्यक्षता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू की उपस्थिति में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित जानकारी दी। कहा कि सिरासिन से उधवा एवं बंगाल सीमा से मोगलपाड़ा तक जिनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है उन्हें भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। अंचल निरीक्षक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर सरकार की ओर से एक लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है। बैठक में अंचल निरीक्षक को मधुवापाड़ा पंचायत के अब्दुल्लापुर गांव में सरकारी पंचायत भवन निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया। समिति के सदस्यों को पिछले चार साल से मानदेय नहीं मिलने पर पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बीपीओ अमित कुमार, बीपीआरओ सुरेंद्र साह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तारकेश्वर सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवेंद्र पासवान, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी हसिबुर रहमान, प्रखंड समन्वयक मार्शल किस्कू, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल कादिर, सफीकुल आलम, काजोल शेख आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी