उधवा में वृद्धा पेंशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ

उधवा (साहिबगंज): उधवा प्रखंड क्षेत्र के जोंका पंचायत अंतर्गत नीमगाछी गांव के दर्जनों विधवा महि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 07:08 PM (IST)
उधवा में वृद्धा पेंशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ
उधवा में वृद्धा पेंशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ

उधवा (साहिबगंज): उधवा प्रखंड क्षेत्र के जोंका पंचायत अंतर्गत नीमगाछी गांव के दर्जनों विधवा महिलाएं शुक्रवार को योजना का लाभ नहीं मिलने पर अपने फरियाद को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचीं। अंचलाधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण सभी असहाय वृद्धा मायूस होकर घर वापस लौट गए। इस संबंध गांव की हेमंती मोसमात, लक्खी देवी, पूर्णिमा दासी, बेला रानी दासी, उर्मिला दासी, अंगुरा देवी, गुंजली देवी, हेमसंती मोसमात, भारती घोष सहित दर्जनों विधवा महिलाओं ने बताया कि उनके पति मुत्यु हुए कई वर्ष गुजर गया। अब उनके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। पंचायत या अंचल में उन लोगों के आवेदन को स्वीकृत नहीं की जा रही। उन वृद्धा महिलाओं का कहना है कि वे लोग इसके पहले पंचायत भवन में कई बार वृद्धा पेंशन योजना के लिए मुखिया के पास आवेदन दिए हैं। लेकिन प्रखंड कार्यालय से उन लोगों के आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है। और ना ही उन लोगों के आवेदन कहां पर रुकी है इनका पता चल पाया हैं। वृद्धा महिलाओं का कहना था कि कुछ लोगों से पता चला कि उन लोग आवेदन के समय खर्चा स्वरूप रुपया नहीं देने के कारण उन लोगों के वृद्धा पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है। इस संबंध में अंचल अधिकारी अंगरनाथ स्वर्णकार कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण उसका पक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

chat bot
आपका साथी