सोना चोरी के आरोपित को रिमांड पर ले गई केरल पुलिस

केरल की एक आभूषण दुकान में हुई चोरी मामले में राधानगर थाना क्षेत्र के अंतरप्रांतीय शटर कटर गिरोह के रफीक शेख को सोमवार शाम केरल पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर केरल ले गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2017 को केरल के थ्रिसुर जिला के ओल्लुर थाना क्षेत्र के ओमाल्लुर स्प्रिचुअल ज्वेलरी दुकान में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 09:30 AM (IST)
सोना चोरी के आरोपित को रिमांड पर ले गई केरल पुलिस
सोना चोरी के आरोपित को रिमांड पर ले गई केरल पुलिस

संवाद सूत्र, उधवा (साहिबगंज) : केरल की एक आभूषण दुकान में हुई चोरी मामले में राधानगर थाना क्षेत्र के अंतरप्रांतीय शटर कटर गिरोह के सदस्य रफीक शेख को सोमवार शाम केरल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आठ सितंबर 2017 को केरल के थ्रिसुर जिला के ओल्लुर थाना क्षेत्र के ओमाल्लुर स्प्रिचुअल ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर साढ़े पांच किलो सोने का जेवर और दो किलो चांदी उड़ा लिया गया था। इस संबंध में ओल्लुर थाना में 9 सितंबर 2017 को मामला दर्ज कराया गया था। इसमें राधानगर थाना क्षेत्र के चोर गिरोह की संलिप्तता सामने आई थी। इसी मामले में कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के प्राणपुर जीतनगर जलबालू से निरंजन मंडल के पुत्र भीम मंडल को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित के पास से करीब 50 हजार रुपये की एक गोल्ड चेन, हीरा जड़ी तीन सोने की अंगूठी और सोना बेचकर प्राप्त दो लाख 21 हजार 450 रुपया नकद बरामद किया गया था। उस समय भीम मंडल ने पुलिस के सामने अपराध स्वीकार किया था।  स्वीकारोक्ति बयान में भीम मंडल ने कहा था कि चोरी में शामिल सभी को 3.50 ग्राम गोल्ड मिला था। बताया कि उनके पड़ोसी राजू मंडल केरल में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम के नाम पर उनलोगों को ले गया था। सभी सदस्य चार सितंबर को कोलकाता से ट्रेन पकड़कर सात सितंबर को केरल के ओल्लुरु पहुंचे। वहां ज्वेलरी दुकान से सटे एक किराये के मकान में ठहरने की व्यवस्था थी। वहां चोरी के लिए प्रयुक्त गैस कटर व अन्य सामग्री पहले से मौजूद थी। आठ सितंबर की मध्यरात्रि को दुकान का अलार्म व सीसीटीवी कैमरे कनेक्शन काट गया था जिस में मुख्य भूमिका रफीक ने निभाई थी। इसके बाद उनके सहयोगी राजू शेख, (छोटा) बदरुद्दीन तथा मिस्त्री नाम का व्यक्ति पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा। अन्य लोग बाहर रहकर निगरानी कर रहे थे। काम पूरा कर सभी तीन घंटे के अंदर चेन्नई पहुंच गए। उन सभी अपराधियों ने राधानगर थाना क्षेत्र के ही श्रीधर साहेबटोला के साधु सोनार उर्फ साधु कर्मकार के पास सोने का जेवर बेचकर पैसा प्राप्त किया था। भीम ने पुलिस को बताया कि चांदी मंडल, विप्लव मंडल व रफीक शेख भी गिरोह में शामिल हैं। मिस्त्री का पूरा नाम वह नहीं जानता है। मामले में संलिप्त रफीक के अलावा भीम मंडल, राजू सहा, बदरुद्दीन शेख, विप्लव मंडल तथा मिस्त्री पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे। केरल पुलिस को  रफीक की तलाश थी। राधानगर थाना पुलिस ने रफीक को इंग्लिश स्थित नासघाट से गिरफ्तार कर केरल पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस सब इंस्पेक्टर जॉज मैथ्यू ए, सहित अन्य पुलिस बल आकर सोमवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर केरल ले गई। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय, एसआइ कैलाश प्रसाद, सुनील पांडे सहित पुलिस बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी