बरहेट में माहव्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन आज

बरहेट (साहिबगंज): माह व्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन शनिवार को बोरियो विधायक ताला मरां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 06:04 PM (IST)
बरहेट में माहव्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन आज
बरहेट में माहव्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन आज

बरहेट (साहिबगंज): माह व्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन शनिवार को बोरियो विधायक ताला मरांडी द्वारा बाबा गजेश्वर नाथ धाम शिवगादी में किया जाएगा। बाबा गजेश्वर नाथ धाम शिवगादी में एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेला का शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंजीत भगत उर्फ लालू भगत ने बताया कि श्रावणी मेले का उद्घाटन बोरियो विधायक ताला मरांडी द्वारा शनिवार की सुबह 10 बजे किया जाएगा। जिसमें पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, सहित अनेक लोग उपस्थित रहेंगे। मौके पर उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला में एक माह तक कांवरिया मेला की तैयारी समिति की ओर से पूरी कर ली गई है। जिसको लेकर शिवगादी मंदिर, धर्मशाला, शौचालय सहित अन्य स्थानों की साफ-सफाई कर दुरुस्त कर लिया गया है। सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर के अलावा अनेक स्थानों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति की ओर से कांवरियों के लिए मेडिकल कैंप के अलावा गर्म पानी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा ।श्रावणी माह के शुरू होते ही शिवगादी मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में बोल बम के नारों से गूंज रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं का आना प्रतिदिन शुरू हो गया है। इसके साथ ही मंदिर के आसपास पूजन सामग्री की दर्जनों दुकान के साथ शिवगादी परिसर पट चुका है तथा हर तरफ केसरिया रंग में रंग में रंगा हुआ है। वहीं बांग्ला सावन के शुरू होने से शिवगादी मंदिर में कांवरिया एवं श्रद्धालुओं का आना प्रतिदिन जारी है।

chat bot
आपका साथी