कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित

जागरण संवाददाता साहिबगंज बोकारो में पिछले दिनों हुई राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज जिले का प्रतिनिधित्व करनेवाले प्लस टू उच्च विद्यालय कोदरजन्ना के छह खिलाड़ियों को बुधवार को स्कूल में सम्मानित किया गया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में साहिबगंज की टीम रनर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:15 AM (IST)
कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित
कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : बोकारो में पिछले दिनों हुई राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज जिले का प्रतिनिधित्व करनेवाले प्लस टू उच्च विद्यालय कोदरजन्ना के छह खिलाड़ियों को बुधवार को स्कूल में सम्मानित किया गया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में साहिबगंज की टीम रनर रही थी। इसमें रूपेश कुमार, सौरभ कुमार, मनोज साह, चांद बाबू, छोटू कुमार व सुमित कुमार जिले की टीम में शामिल थे। सभी को प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. मुजतबा कमाल ने सभी को कापी कलम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक सोनेलाल मंडल, परमानंद मंडल, हर्षिता एंजिल मुर्मू, आलोक कुमार त्रिपाठी, वंदना कुमारी, मो. सैफुल गनी, वीरेंद्र कुमार साह, प्रणव कुमार शर्मा, संतोष कुमार, रघुनंदन कुमार, विश्वजीत कुमार, श्रीलाल मंडल, प्रसादी महलदार आदि मौजूद थे। सोनेलाल मंडल ने बताया कि इस मौके पर बाल दिवस पर स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कहा कि इन्हीं छह खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हैदराबाद जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी