गंगा खतरे के निशान के पार, प्रशासन अलर्ट

साहिबगंज : साहिबगंज जिले में गंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार शाम छह बजे साहिबगंज में 27.310 मीट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2017 03:00 AM (IST)
गंगा खतरे के निशान के पार, प्रशासन अलर्ट
गंगा खतरे के निशान के पार, प्रशासन अलर्ट

साहिबगंज : साहिबगंज जिले में गंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार शाम छह बजे साहिबगंज में 27.310 मीटर पाया गया। यह खतरे के निशान से 0.60 मीटर ऊपर है। राजमहल में भी शुक्रवार शाम जलस्तर में कुछ वृद्धि हुई, परंतु वहां अभी भी जलस्तर खतरे के निशान के करीब है। केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में जलस्तर स्थिर हो गया है। जबकि गांधीघाट पटना, हाथीदह मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव व साहिबगंज में जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। साहिबगंज में जल स्तर शनिवार सुबह बढ़कर 27.400 मीटर हो जाएगा। यानि 24 घंटे में जलस्तर 18 सेंटीमीटर बढ़ने की संभावना है। राजमहल में भी जलस्तर बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है।

प्रशासन ने बढ़ाई सक्रियता

इस बीच बाढ़ से निपटने की तैयारी कर रहे जिला प्रशासन ने सभी अंचलों से राहत कार्य संचालित करने के लिए मांगी गई रिपोर्ट का संकलन किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी अंचल अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए सतर्क कर दिया है। बाढ़ राहत के लिए राहत सामग्री वितरण करने को लेकर पहले ही टेंडर हो चुका है, जबकि पशु चारा एवं पशु दवा से संबंधित टेंडर 18 अगस्त को किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राहत शिविर में ही कैंप बनाकर डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जल संसाधन विभाग को राहत शिविर में टैंकर के माध्यम से जल उपलब्ध कराने को कहा गया है। जहां भी बाढ़ के वक्त रोड खराब होगा वहां डायवर्सन बनाकर आवागमन चालू कराने को कहा गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से राहत कार्य में लगा जाने वाले जवानों को वॉकी टॉकी दी जाएगी।

------------------------

'गंगा नदी का जलस्तर पिछले कई दिनों तक बढ़ने के बाद शुक्रवार शाम गंगा खतरे के निशान को साहिबगंज में पार कर गई है। हालांकि राहत कार्य चलाने के लिए प्रशासन तैयार हो रहा है परंतु अभी जबतक गंगा का जलस्तर 29.250 मीटर तक नहीं पहुंचता है। घरों में पानी घुसने मे अभी काफी वक्त लगेगा। फिर भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

अमित राजदीप, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, साहिबगंज

chat bot
आपका साथी