गायब डॉक्टरों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई

सिविल सर्जन के सभागार में मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। सिविल सर्जन ए के ¨सह की अध्यक्षता में बताया कि यह नियमित समीक्षा बैठक है जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉग अकाउंटेंट मैनेजर, ब्लॉक प्रधान मैनेजर, एनआरएचएम व स्थापना के लोग आते हैं. जितने भी कार्यक्रम चल रहे हैं उसकी समीक्षा की जाती है रिपोर्ट दिया जाता है। अधिकारी व् कर्मी जो रिपोर्ट देते है उसकी समीक्षा की जाती है। उसे बताते हैं कि उस रिपोर्ट में खामियां क्या है कहां सुधार की आवश्यकता है. खास करके कुछ रिपोर्ट ऐसे होते हैं जिसमें पता नहीं होता है और अधिकारी बिना पढ़े हस्ताक्षर कर देते हैं और वह रिपोर्ट दिल्ली तक चला जाता है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 11:45 AM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 11:45 AM (IST)
गायब डॉक्टरों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई
गायब डॉक्टरों व कर्मियों पर होगी कार्रवाई

साहिबगंज: शहर के संयुक्त स्वास्थ भवन सभागार में शनिवार को स्वास्थ विभाग की बैठक हुई। अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. एके ¨सह ने की। जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लाक एकाउंटेंट मैनेजर, ब्लॉक प्रधान मैनेजर, एनआरएचएम व कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रही स्वास्थ योजनाओं की समीक्षा की गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे स्वास्थ बीमा कार्ड की रिपोर्ट हर हाल में दो दिनों में जमा करने का निर्देश दिया। सीएस ने कहा कि  सरकारी अस्पतालों की छवि को बदलें। कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थ देने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अस्पताल पहुंचने वाले किसी भी मरीज को बिना इलाज के वापस नहीं भेजे। कहा कि कई इलाके में लोगों के बुखार से पीड़ित होने की जानकारी मिल रही है, ऐसी स्थिति में उसके कारणों को जानने का प्रयास करें। जांच के बाद निदान करने का प्रयास करें। मलेरिया के दैनिक प्रतिवेदन प्रतिदिन लॉन लाइन भेजने का निर्देश दिया। कहा कि ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों व कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डॉ. पीपी पांडेय, डॉ. रंजन कुमार डीपीएम राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी