बाइक व टाटा मैजिक की टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

बाइक व टाटा मैजिक की टक्कर में तीन की मौत व तीन लोग घायल हो गए। घटना झारखंड के साहिबगंज की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:35 PM (IST)
बाइक व टाटा मैजिक की टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल
बाइक व टाटा मैजिक की टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

जाटी, साहिबगंज। झारखंड में साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपीक्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज-बोरियो गोविंदपुर एक्सप्रेस रोड पर लाहंडा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे बाइक व टाटा मैजिक की टक्कर में तीन की मौत व तीन लोग घायल हो गए। मृतक में दो वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोह़ंडा निवासी मोहन मरांडी (28) अपनी पत्नी रजीना टुडू (24) व अपने दो वर्ष बेटे के साथ सफेद रंग की बिना नंबर का होंडा सीबीआर बाइक पर सवार होकर बांझी से अपने गांव लोहंडा की ओर लौट रहे थे। वही, टाटा मैजिक वैन(जेएस 18 डी 4556) साहिबगंज से पैसेजर लेकर बांझी

की ओर जा रहा था। इसी क्रम में लाहंडा गांव में स्वराज ट्रैक्टर शो-रूम के समीप आमने-सामने बाइक व टाटा मैजिक वैन टकरा गया, जिससे बाइक पर सवार दो वर्ष के बच्चे की मौके पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

तथा बाइक चालक मोहन मरांडी व उसपर सवार उसकी पत्नी रजीना टुडू गंभीर रुप से घायल हो गए। वही, टाटा मैजिक वैन पर सवार पैंसेजर लोहंडा निवासी सुशील मरांडी (32), बोरियो निवासी राहूल कुमार(23), लोहंडा निवासी गुइया पहाड़िन (55) व मिर्जाचौकी निवासी सब्बीर अहमद(22) घायल हो गए। घटना के समय टाटा मैजिक पर लगभग दस लोग सवार थे। घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया।

इधर, मौके पर पहुंची जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही बाइक चालक मोहन मरांडी व राहूल कुमार की मौत हो गई। वहीं, सुशील मरांडी व रजीना टुडू की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया

कि प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों मोहन मरांडी, राहूल, रजीना व सुशील को बाहर रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजनों द्वारा तत्काल उसे बाहर नही ले जाया गया, जिससे दो की मौत हो गई।

इस बीच, पुलिस निरीक्षक रामसागर तिवारी व जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी रामानुज वर्मा की अगुवाई में सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त से टाटा मैजिक व बाइक को जप्त कर लिया है। 

chat bot
आपका साथी