उपमुखिया ने की शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत

कटहलवाड़ी पंचायत के उपमुखिया नायकि मुमू ने पतना बीडीओ को आवेदन देकर राजस्व ग्राम माधोपाड़ा व राजाभीठा में संचालित शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है। आवेदन में कहा है कि शौचालय निर्माण विभागीय कर्मचारी एंव पंचायत के मुखिया की मिलीभगत से बिचौलिया द्वारा बनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:48 PM (IST)
उपमुखिया ने की शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत
उपमुखिया ने की शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत

बरहड़वा(साहिबगंज): कटहलवाड़ी पंचायत के उपमुखिया नायकि मुर्मू ने पतना बीडीओ को आवेदन देकर राजस्व ग्राम माधोपाड़ा व राजाभीठा  में संचालित  शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है। आवेदन में कहा है कि  शौचालय निर्माण विभागीय कर्मचारी व पंचायत के मुखिया की मिलीभगत से बिचौलिया द्वारा बनाई जा  रही है। बिचौलियों द्वारा बालू की जगह  डस्ट तथा निम्न स्तर की ईंट का उपयोग किया जा रहा है। विकास योजना में  बिचौलिया हावी रहने के कारण प्रावधान को दरकिनार कर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इससे शौचालय निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगने लगा है। सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। उपमुखिया ने बीडीओ से शौचालय निर्माण की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है। प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेश  मुंडा ने कहा कि मामले कि जांच की जाएगी। जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी