राफेल रक्षा सौदा के विरोध में काग्रेंस ने पीएम का पुतला फूंका

साहिबगंज : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को राफेल रक्षा सौदा के विरोध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 07:03 PM (IST)
राफेल रक्षा सौदा के विरोध में काग्रेंस ने पीएम का पुतला फूंका
राफेल रक्षा सौदा के विरोध में काग्रेंस ने पीएम का पुतला फूंका

साहिबगंज : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को राफेल रक्षा सौदा के विरोध में

रेलवे स्टेशन परिसर के सामने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इसके पहले जिलाध्यक्ष अनुकूलचंद्र मिश्र की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बंगाली टोला स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला। मौके पर जिलाध्यक्ष अनुकूलचंद्र मिश्र ने कहा कि यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा व अस्मिता के लिए फ्रांस से 525 करोड़ प्रति विमान का सौदा 132 अदद विमान के लिए किया गया, परन्तु वर्तमान मोदी सरकार ने उस करार को रद्द कर पुन: करार किया। वहीं भाजपा सरकार ने फ्रांस से की गई उक्त करार को गोपनीय रखा। हाल में संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब इसपर सवाल उठाया तो उसका जबाव नहीं दिया गया। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पासवान ने कहा कि देश की रक्षा के नाम घोटालेबाजी कांगेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर नगर अध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, महेंद्र पासवान, वासुकीनाथ यादव, अख्लाक नदीम, नरेश निषाद, अजमत हुसैद, सादिन अंसारी, नसीम खान, अली कुरैशी, अविनाश ओझा, नितेश ओझा, समीर सिद्ीकी, राहुल पासवान, देवव्रत ¨सह, संतोष स्वर्णकार, सत्य प्रकाश गोस्वामी, अजय यादव, मो अशरफ, कमालुद्दीन, शकील अहमद, सुल्तान अहमद, मुर्शीद अली, मुर्शीद अली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी