आवास योजना के लाभुकों देंगे स्वीकृति पत्र

बरहेट प्रखंड क्षेत्र के वीर शहीद सिद्धू कानू की जन्मस्थली भोगनाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जनता दरबार के आयोजन रविवार को होगी। जिसे सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को सुबे के मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के द्वारा भोगनाडीह आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।शनिवार देर शाम को उपायुक्त साहेबगंज वरुण रंजनडीडीसी मनोहर मरांडी एसडीओ कर्ण सत्यार्थी जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंहमेसो पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद पीएचडी के कार्यपालक अभियंता विजय एडमिन के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भोगनाडीह पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आयोजित होने वा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 09:58 AM (IST)
आवास योजना के लाभुकों देंगे स्वीकृति पत्र
आवास योजना के लाभुकों देंगे स्वीकृति पत्र

बरहेट (साहिबगंज) : मुख्यमंत्री बनने बाद हेमंत सोरेन रविवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट के भोगनाडीह पहुंचेंगे। यहां सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास व अंबेडकर आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री के भोगनाडीह आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार देर शाम उपायुक्त वरुण रंजन, डीडीसी मनोहर मरांडी, राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, मेसो पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विजय एडमिन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। हेलीपैड स्थल की घेराबंदी को जल्द पूर्ण करने के साथ-साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल, स्टेडियम, मंच निर्माण कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्वप्रथम सिदो कान्हू तथा चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद जनता दरबार में शामिल होंगे।

सभी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच के सामने डी घेरा का भी निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ-साथ कई कार्यक्रम में आने वाले लोगों को इसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। लोगों में जागरूकता लाने के लिए विकास मेले का भी आयोजन किया जाएगा। जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी स्टाल लगाकर लोगों को दी जाएगी। इसके लिए डीआरडीए की ओर से लगभग दो दर्जन से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इस मौके पर बरहेट बीडीओ संजय पांडे, पतना बीडीओ चंदन कुमार सिंह, बोरियो प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर भीम सिंह, बरहेट थाना प्रभारी अशर्फी राम, रांगा थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी