नप के कर्मियों का मानदेय 10 फीसद बढ़ा

साहिबगंज: साहिबगंज नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक शनिवार को नगर परिषद सभागार में हुई। अध्यक्षता राज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:01 AM (IST)
नप के कर्मियों का मानदेय 10 फीसद बढ़ा
नप के कर्मियों का मानदेय 10 फीसद बढ़ा

साहिबगंज: साहिबगंज नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक शनिवार को नगर परिषद सभागार में हुई। अध्यक्षता राजेश गोंड ने की। बैठक में होल्डिंग टैक्स फॉर्म जमा कराने को लेकर लिए जा रहे विलंब शुल्क दो हजार हटाने, दैनिक कर्मियों का मानदेय बढ़ाने, गत बोर्ड की बैठक की संपुष्टि सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। होल्डिंग टैक्स फॉर्म जमा के लिए विलंब शुल्क को लेकर नगर विकास विभाग से बात करने का निर्णय लिया गया। दरअसल, नगर परिषद में 31 मार्च तक जमा 4100 होल्डिंग टैक्स फॉर्म ऑनलाइन नहीं किया गया है। इसे देखते उनका विलंब शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया। सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप दैनिक कर्मियों का मानदेय 10 फीसद बढ़ाने पर भी सहमति बनी। कुछ पार्षदों ने वार्ड में चापाकल लगाने की मांग की। बैठक में उपाध्यक्ष विनीता देवी, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी राम नरेश सोनी, एई रवि शेखर, मणि प्रकाश सिन्हा, पार्षद श्रीनिवास यादव, मधु यादव, फिरदौस तरन्नुम, अजीत शर्मा, मो. निजामुद्दीन, आशा देवी, रंजीता देवी, यशोदा देवी, रौशन देवी, शिशु सिन्हा, पूनम किरण चौरसिया, संगीता देवी, सुनीता सिन्हा, मरजीना खातून, कृष्णा देवी, नरेश कुमार, अरुण कुमार तांती, ललन ¨सह, जामुन दास आदि थे।

chat bot
आपका साथी