नैक टीम के निरीक्षण से कॉलेज को जगी उम्मीद

साहिबगंज : साहिबगंज कॉलेज का निरीक्षण शुक्रवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक की चार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:01 AM (IST)
नैक टीम के निरीक्षण से कॉलेज को जगी उम्मीद
नैक टीम के निरीक्षण से कॉलेज को जगी उम्मीद

साहिबगंज : साहिबगंज कॉलेज का निरीक्षण शुक्रवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक की चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को भी साहिबगंज कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम में अध्यक्ष राजस्थान विद्यापीठ विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. भटनागर बीपी, सदस्य कोआर्डिनेटर केरल के करियावट्टम विश्व विश्वद्यालय के कला संकाय की डीन डॉ. डी नेसी, सदस्य में बड़ौदा विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान के डीन प्रो. एस कमर व आसाम के करीमगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राधिका रंजन चक्रवर्ती शामिल हैं। शनिवार को नैक टीम ने कॉलेज में हाल के दिनों में शुरू कराए गए नए विषयों मसलन, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, सिलाई-कढ़ाई-इम्ब्राइडरी आदि विभागों का टीम ने निरीक्षण किया। इसके अलावा सोलर इनर्जी, हेल्थ सेंटर, एनसीसी, एनएसएस, स्पो‌र्ट्स विभाग, बीसीए कंप्युटर लैब आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा प्राचार्य डॉ. सिकंदर प्रसाद यादव व अन्य शिक्षकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। निरीक्षण के बाद एक रिपोर्ट तैयार किया गया। जिसे यूजीसी को सौंपा जाएगा। नैक के निरीक्षण को लेकर साहिबगंज कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों में नयी उम्मीद जगी है।

chat bot
आपका साथी