ट्रक से रंगदारी वसूलनेवालों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा जिला के सीमावर्ती इलाके में खुलेआम पत्थर लदे ट्रको

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 01:02 AM (IST)
ट्रक से रंगदारी वसूलनेवालों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा जिला के सीमावर्ती इलाके में खुलेआम पत्थर लदे ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। इससे लगनेवाले जाम से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात बाइक से रंगदारी वसूल रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। वे बाइक छोड़ भाग निकले। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह हरिणकोल चौक पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया। बताया कि रात में चार बाइक से लगभग 12 लोग रंगदारी वसूली कर रहे थे। इससे सड़क पर ट्रक की लंबी कतार लग गई। रंगदारी वसूलने का सिलसिला पिछले 15 दिनों से हो रहा था। कभी कभी दिन में भी रंगदारी वसूली जा रही थी। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त था। इधर मामले की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी उमेश राम दल बल के साथ जामस्थल पहुंचे। ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाया। थाना प्रभारी ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर रंगदारी वसूली पर रोक लगाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी