तीनपहाड़-भागलपुर रेलखंड का दोहरीकरण शीघ्र

By Edited By: Publish:Wed, 27 Nov 2013 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2013 08:18 PM (IST)
तीनपहाड़-भागलपुर रेलखंड का दोहरीकरण शीघ्र

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : तीनपहाड़-भागलपुर के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य की मुख्य बाधा को दूर कर लिया गया है। रेलखंड पर लाइन के किनारे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

उक्त बातें रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी के भागलपुर कार्यक्रम के बाद मालदा लौटने के क्रम में गुरुवार को डीआरएम आरके गुप्ता ने पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार 50 फीसद राशि तथा जगह मुहैया कराए तो निश्चित रूप से साहिबगंज में रेलवे ओवरब्रिज बनवाने का काम शुरू हो जाएगा। पश्चिमी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाना काफी मुश्किल भरा काम है। यहां ओवर ब्रिज बनाने पर कई मकानों को तोड़ना पडे़गा। इसलिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन निर्णय कर उचित जगह मुहैया कराए तो रेलवे निश्चित रूप से ओवरब्रिज बनवाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को इस मार्ग से चलाया जाएगा। भागलपुर के सांसद ने बुधवार को इसकी मांग रेल राज्यमंत्री से की है। चाइना क्ले की रैक लोडिंग के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि विभाग के कर्मी के निर्देश पर रेलवे सिलिका सैंड लोड किया जाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी