मेधा डेयरी के प्लांट परिसर में लगाए गए पौधे

रांची मेधा डेयरी के होटवार प्लांट में झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक महा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 02:07 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 02:07 AM (IST)
मेधा डेयरी के प्लांट परिसर में लगाए गए पौधे
मेधा डेयरी के प्लांट परिसर में लगाए गए पौधे

जागरण संवाददाता, रांची : मेधा डेयरी के होटवार प्लांट में झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक महासंघ के कार्मिकों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कई पौधे लगाए। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने सारे कार्मिकों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने में ये वृक्ष हमारे बहुत काम आते हैं। इस अवसर पर पावन कुमार मरवाहा (महाप्रबंधक, जेएमएफ), अमृतेश कुमार (विपणन प्रमुख), संदीप धीमान (प्रमुख - मानव संसाधन एवं प्रशाशन), उमा शंकर सिंह (प्रमुख- प्लांट एवं प्रोजेक्ट), सैकत सामंता (प्रमुख-उत्पादकता वृद्धि), दीना पाठक (प्रमुख- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) आदि मौजूद थे।

---

पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, रांची : शुक्रवार को एसेट स्वरोजगार संघ एवं छात्र क्लब पर्यावरण मंच की ओर से राजधानी के 21 विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार ने की। कार्यक्रम में कुमारी नीलम, शिव किशोर शर्मा, संतोष कुमार श्रेयांस, धीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

---

सीयूजे में कोरोना से बचाव पर वेबिनार

जासं, रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में कोविड-19 : ए चैलेंजेज एंड अपारच्युनिटी फॉर लाइफ साइंस कम्यूनिटी पर वेबिनार आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. नंद कुमार यादव 'इंदु' ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना तीव्र गति से फैल रहा है, लेकिन इसे रोकने में चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का कार्य सराहनीय है। हम एकजुट होकर इस महामारी से लड़ सकते हैं। डॉ. सारंग मेढेकर ने कहा कि जब तक उपचार की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक हमें व्यवस्थित ढंग से आपदा को नियंत्रित करना होगा । रजिस्ट्रार प्रो. एसएल हरि कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस आपदा से निपटा जा सकता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रोमा यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था में चुनौतियों के बारे में बात की। साथ ही कोरोना से बचाव के सुझाव दिए। वेबिनार में संयोजक डॉ. आशीष सचान, डॉ. मनोज कुमार. डॉ. सोमा चट्टोपाध्याय, डॉ. हिमांशु कुमार. प्रो. गोवर्धन दास, डॉ. राजकिशोर मिश्र आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी