पढ़ें आपके काम की खबर, खतियान से मिलान के बिना भी जमा होगा लगान Ranchi News

झारभूमि डाट एनआइसी डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन लगान भुगतान के पूर्व खतियान से मिलान किया जाता है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 09:19 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:26 AM (IST)
पढ़ें आपके काम की खबर, खतियान से मिलान के बिना भी जमा होगा लगान Ranchi News
पढ़ें आपके काम की खबर, खतियान से मिलान के बिना भी जमा होगा लगान Ranchi News
रांची, राज्य ब्यूरो। जिन मामलों में खतियान का डिजिटलाइजेशन नहीं हो सका है उनमें खतियान के मिलान के बिना भी ऑनलाइन लगान जमा हो सकेगा। अंचलाधिकारी ऐसे मामलों में उपलब्ध दस्तावेज का सत्यापन एवं भौतिक सत्यापन कराकर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद अभियुक्ति दर्ज कर पंजी-टू के आधार पर लगान भुगतान की स्वीकृति देंगे। पिछले दिनों कैबिनेट की इसपर स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दे दिया गया।

वहीं, एनआइसी को दस दिनों के भीतर इसके लिए साफ्टवेयर में परिवर्तन करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, झारभूमि डाट एनआइसी डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन लगान भुगतान के पूर्व खतियान से मिलान किया जाता है। लेकिन कई लोगों का खतियान अनुपलब्ध रहने अथवा अत्यधिक जर्जर होने के कारण उसका डिजिटलाइजेशन नहीं हो सका है। इससे ऑनलाइन लगान भरने में परेशानी हो रही थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी