बेडो में करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत Ranchi News

Jharkhand. मृत हाथी उरद और शक्करकंद के खेत में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 11:35 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 05:13 PM (IST)
बेडो में करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत Ranchi News
बेडो में करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत Ranchi News
बेडो (रांची), जासं। बेडो क्षेत्र के घाघरा जंगल के पास बीती रात एक जंगली हाथी की बिजली तार की चपेट में आने से हो गई। हाथी की मौत उरद और शक्करकंद के खेत में हुई है। अनुमान जताया जा रहा है कि हाथी खेत में चरने के लिए गया होगा, वहीं करंट की चपेट में आ गया। यह इलाका गुमला के भरनो प्रखंड के नजदीक है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जान बूझकर खेत में विद्युत प्रवाहित बिजली का तार लगाया था, ताकि हाथी मर सके। मृत हाथी को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी