रांची में श‍िबू सोरेन के घर से चंद कदम दूर क्‍यों और कैसे हुआ गैंगवार, जान‍िए- पूरा घटनाक्रम

Jharkhand Crime News रांची के मोरहाबादी मैदान के पास गोलीबारी हुई गोलीबारी घटना में अपने बचाव में राजू लामा ने भी गोली चलायी थी। मैगजीन चेंज करने का मौका नहीं मिला। घटना के बाद तीन अपराधी एक बाइक से जबकि चौथा अपराधी पैदल ही उपायुक्त आवास की ओर भागा।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 08:43 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 08:44 AM (IST)
रांची में श‍िबू सोरेन के घर से चंद कदम दूर क्‍यों और कैसे हुआ गैंगवार, जान‍िए- पूरा घटनाक्रम
Jharkhand Crime News : मोरहाबादी इलाके में हुई गोलीबारी धटनाक्रम

रांची, जागरण संवाददाता। Jharkhand Crime News : झारखंड की राजधानी रांची में कल यानि कि गुरुवार के दिन मोरहाबादी मैदान के पास गोलीबारी  हुई है। यह धटना लगभग कल के दोपहर 1.55 मिनट पर हुआ। गैंगवार में कार से जा रहे कालू लामा पर विरोधी गुट के अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कालू लामा के गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे अपराधी शुभम विश्वकर्मा को गंभीर हालात में रिम्स भर्ती कराया गया।

ये थी पूरी धटनाक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोरहाबादी में जैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने कार पर गोलियां बरसानी शुरु की। चीख पुकार मच गई। तेजी से बढ़ रही कार के अचानक रुकने से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। वाहनों के टक्कर ही में ही तीन-चार लोग घायल हो गए। भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। दुकानदार दुकान छोड़कर भागने लगे। चाय पी रहे ग्राहक डर से वहीं खड़े रहे। सरेआम अपराधी गोलियां चला रहे थे लेकिन किसी हिम्मत नहीं पड़ी कि कोई रोके-टोके।

जानकारी के अनुसार जब अपराधियों ने फायरिंग शुरू हुई तो पेट में गोली लगने के बाद भी कालू लामा का भाई राजू लामा ने कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग की लेकिन उसके पास सिंगल शॉट देशी पिस्टल था। उसे पिस्टल में गोली डालने का मौका नहीं मिला। इसी बीच अपराधियों ने कालू की हत्या कर फरार हो गया। चार में से एक अपराधी पैदल ही उपायुक्त आवास की ओर भागा, जबकि तीन अपराधी टैगोर हिल की ओर फरार हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर तीन अपराधी टैगोर हिल की ओर फरार हुआ। जबकि एक अपराधी पैदल ही उपायुक्त आवास की ओर भाग निकला। पैदल भागा अपराधी आगे जाकर टुकटुक पकड़ कर भागा। हाथ में पिस्टल लिए दौड़े टीओपी प्रभारीजैसे ही गोली चलने की खबर मिली टीओपी प्रभारी विकास कुमार सिंह हाथ में पिस्टल निकालकर भागते हुए घटना स्थल पर पहुंचे।

इस दौरान राजू लामा हाथ में पिस्टल लिए बदहवास स्थिति में खड़ा था। मौके पर ही टीओपी प्रभारी ने धर दबाेचा। उसके पास ही शुभम विश्वकर्मा घायलावस्था में पड़ा हुआ था। वहीं, कुछ दूरी पर कालू लामा की शव पड़ी हुई थी। पुलिस ने तीनों को टुकटुक से रिम्स भेजा।

कालू से परेशान था मोरहाबादी इलाके का दुकानदार

मोरहाबादी मैदान में ठेला-खोमचा लगाने वाले दुकानदार कालू लामा की रंगदारी से परेशान हो गया था। शिबू सोरेन के आवास के ठीक सामने चाय का ठेला लगाने वाला एक दुकानदार ने कहा कि आये दिन कालू लामा नशे की हालात में हथियार लेकर पहुंच जाता था। रंगदारी देने से मना करने पर मारपीट करता था।

अपराधी, कालू का बरियातू थाना से ही कर रहा था पीछा

पुलिस के कहने पर कालू लामा दोपहर 12 बजे बरियातू थाना में हाजिरी लगाने पहुंचा था। तब से ही सोनू शर्मा और अन्य शूटर पीछा हुआ था। घटना स्थल पर चाउमिंग की ठेला लगाने वाला एक दुकानदार ने बताया कि कालू लामा प्रेस क्लब, लोकायुक्त आवास होते हुए शिबू सोरेन के आवास के बगल वाली से मोरहाबादी मैदान आ रहा था। कार की रफ्तार तेज थी जबकि दो बाइक सवार पीछा कर रहे थे। गली में ही अपराधियों ने एक गोली फायर किया। लेकिन गोली मिस कर गई। इसके बाद कार सवार ने गति और तेज कर दी। आगे बैरिकेटिंग के पास जैसे ही कार स्लो किया बाइक सवार अपराधियों को मौका मिल गया। और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

करीब 15 मिनट तक तांडव मचाते रहे अपराधी

अपराधी करीब 15 मिनट तक भीड़ भाड़ वाले इलाके में तांडव मचाते रहा। गोली चलने की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों का यह भी कहना था कि वहां कुछ पुलिसकर्मी भी चाय पी रहे थे लेकिन अपराधियों के हौसले के आगे चुप चाप रहना ही उचित समझा। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लालपुर थानेदार राजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। क्रेन मंगवाकर कार को वहां से हटाया। घटना स्थल से एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार एदलातू के एक बेसकीमती जमीन को लेकर कालू लामा और बरियातू इलाके का ही अपराधी लवकुश शर्मा से अदावत थी।

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में ही लवकुश शर्मा का भाई सोनू शर्मा ने घटना को अंजाम दिया। यह भी बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीन बिहार के जहानाबाद से तीन शूटर मंगवाया था।

क्या कहते हैं रांची सिटी एसपी

रांची सिटी एसपी सौरभ का कहना है कि घटना गैंगवार का है। हत्या के पीछे सोनू शर्मा का नाम आ रहा है। जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है या फिर ठेकेदारी का विवाद में पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज मिला है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द सभी अपराधी पकड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी