देश की सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर देंगे वोट

रांची देश की सुरक्षा देश और गांवों का विकास करने की ढृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाले को वोट देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 06:08 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:15 AM (IST)
देश की सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर देंगे वोट
देश की सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर देंगे वोट

जागरण संवाददाता, रांची: देश की सुरक्षा देश और गांवों का विकास करने की ढृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाले प्रतिनिधि को वोट देंगे। ऐसे प्रतिनिधि को वोट देंगे जो हमारी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होगा। हमारे मुद्दों को समझेगा और उसपर काम करेंगे। यह बातें दैनिक जागरण द्वारा आदित्य प्रकाश बीएड कॉलेज में आयोजित पहला मुद्दा पहला वोट अभियान के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने कही। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में रोजगार सृजन, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, चाइल्ड लेबर, समाजिक सुरक्षा, शिक्षा बजट बढ़ाने, स्वच्छ गंगा, शिक्षा के व्यवसायी करण को रोकने आदि के मुद्दे पर वे अपना वोट देंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुखर होकर अपनी बातें रखी। कॉलेज की छात्रा निशा गुप्ता ने कहा कि जेंडर बजटिंग होनी चाहिए। अकांक्षा ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाया जाना चाहिए। जिससे उन्हें लोन लेने की जरूरत ही ना पड़े। उमा ने कहा कि जातिगत आधार पर आरक्षण खत्म होना चाहिए। संजीत ने कहा सिर्फ वादें नहीं प्रतिनिधि वादे पूरे भी करें। मतदान के लिए किया जागरूक

इस परिचर्चा के दौरान कॉलेज के प्राचार्य रामकेश पांडेय ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही दैनिक जागरण के इस मतदाता जागरूकता अभियान की प्रशंसा भी की। कॉलेज के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से वोट की अपील की। मौके पर चंदन कुमार, सिद्धार्थ, सुमन, पूजा, विकास कुमार, निशा गुप्ता, जगरानी, कुमारी अनीता, सुनीता कुमारी, संजीत उरांव, विनीता, पिंकी, पूजा कुमारी, अकांक्षा कुमारी, उमा, पुष्पा कुमारी व कई अन्य विद्यार्थियों ने मुखर होकर अपने मुद्दे रखे। इसके बाद सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने दोनों हाथ उठाकर मतदान का संकल्प भी लिया। धर्म, जाति के आधार पर प्रत्याशी को ना दें वोट: राजीव कमल बिंट्टू

आदित्य प्रकाश जालान बीएड कॉलेज के सचिव राजीव कमल बिंट्टू ने विद्यार्थियों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी वोट देने जाएं और सही प्रत्याशी को वोट दें। पार्टी, जाति, धर्म से इतर उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें वोट दें। उन्होंने एक वोट की कीमत समझाने के लिए विद्यार्थियों के समझ कई उदाहरण भी पेश किए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि एक वोट के कारण अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी। नौ वोट के कारण जेडीएस के कृष्णामूर्ति चुनाव हार गए थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि आपके मत का दुरूपयोग ना हो और सही प्रत्याशी को वोट जाए। अपनी समझ के हिसाब से करें मतदान: सोमा बनर्जी

आदित्य प्रकाश जालान बीएड कॉलेज की छात्रा सोमा बनर्जी ने विद्यार्थियों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी वोट देने जाएं और अपनी समझ के हिसाब से हीं वोट दें। लोगों के कहने पर किसी प्रत्याशी को वोट ना दें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को वोट दें। जो आपकी समस्याओं को दूर कर सके। साथ ही देश के विकास में अपना योगदान दे। देश की बड़ी आबादी मध्यम वर्ग की है। इसलिए उनकी समस्या को केंद्रीत रखने वाला सांसद हो। सोमा के पिता सरकारी नौकरी करते हैं और उनकी माता भी शिक्षिका हैं। सोमा गोस्सनर कॉलेज में स्नातक के दौरान कॉलेज टॉपर रही चुकी हैं।

इन मुद्दों पर डालेंगे वोट

-मुद्दा: देश में रोजगार का सृजन हो

बंटी रॉय

-मुद्दा: भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो

नेहा

-मुद्दा: गरीब परिवार के लोगों को समाजिक सुरक्षा मिले

सुरेंद्र चंदन

-मुद्दा: महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर हो

नीति कुमारी

-मुद्दा: शिक्षा का बजट बढ़ना चाहिए

सिद्धार्थ

chat bot
आपका साथी