UPSC ESE 2020: इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा कल, 4500 परीक्षार्थी 11 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

UPSC ESE 2020 अभियंत्रण सेवा के लिए राजधानी में 11 सेंटर बनाए गए हैं जहां 4500 परीक्षार्थी होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 09:46 AM (IST)
UPSC ESE 2020: इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा कल, 4500 परीक्षार्थी 11 केंद्रों पर देंगे परीक्षा
UPSC ESE 2020: इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा कल, 4500 परीक्षार्थी 11 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

रांची, जासं। UPSC ESE 2020 संघ लोक सेवा आयोग की अभियंत्रण सेवा की प्रारंभिक परीक्षा और सैनिक स्कूल तिलैया की प्रवेश परीक्षा पांच जनवरी को होगी। दोनों परीक्षाओं में करीब 5500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभियंत्रण सेवा के लिए राजधानी में 11 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 4500 परीक्षार्थी होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली में 9:50 और दूसरी पाली में 1:50 के बाद सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहली पाली में इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट तथा दूसरी पाली में ब्रांच पेपर से संबंधित टेस्ट होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को आयुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

ब्लैक बॉल प्वाइंट ही चलेगा

इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा में परीक्षार्थियों को केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना है। इसके अलावा प्रवेशपत्र में जो फोटो पहचान पत्र का उल्लेख है, वही फोटो पहचानपत्र की ऑरिजनल कॉपी साथ रखनी है। बिना इसके इंट्री नहीं दी जाएगी। सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी सहित किसी अन्य प्रकार के गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे अपने साथ प्रवेशपत्र, पेन और पहचान पत्र के अलावा कुछ भी नहीं रखें। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए 11 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें डीएवी गांधीनगर वन व टू, डीएवी नंदराज वन एवं टू, लोयला कान्वेंट वन एवं टू, गोस्सनर स्कूल वन एवं टू, डीएवी बरियातू व संत अन्ना स्कूल शामिल हैं।

सैनिक स्कूल की परीक्षा 10 बजे से

सैनिक स्कूल तिलैया में कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए भी रविवार को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए मारवाड़ी प्लस टू उवि तथा गवर्मेंट गर्ल्स प्लस टू उवि बरियातू को सेंटर बनाया गया है। मारवाड़ी प्लस टू उचच् विद्यालय में कक्षा नौ के लिए जबकि गवर्मेंट गर्ल्स में कक्षा छह के प्रवेश के परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक होगी। सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- किसानों को मिल सकती है राहत, कर्ज माफी पर जल्द फैसला लेगी नई सरकार

chat bot
आपका साथी