यह कैसी जांच, ट्यूशन को बता दिया प्ले स्कूल

राची : शहर में चल रहे सभी प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। 88 प्ले स्कूल ऐसे हैं जिन्हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 09:30 AM (IST)
यह कैसी जांच, ट्यूशन को बता दिया प्ले स्कूल
यह कैसी जांच, ट्यूशन को बता दिया प्ले स्कूल

राची : शहर में चल रहे सभी प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। 88 प्ले स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है। इन सभी स्कूलों के नाम सीडीपीओ की जाच में सामने आए थे। रिपोर्ट में पेश किए गए कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो प्ले स्कूल के दायरे में आते ही नहीं , इससे सीडीपीओ की जाच रिपोर्ट पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जिला समाज कल्याण कार्यालय में ऐसे पाच-छह आवेदन आ चुके हैं, जिनमें कहा गया है कि वे कक्षा एक से हाई स्कूल के बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं, ये स्कूल प्ले स्कूलों की श्रेणी में नहीं आते। एक आवेदन ऐसा भी आया है जिसमें दावा किया गया है कि उनका कोई स्कूल नहीं है, वे अपने घर में ट्यूशन पढ़ाती हैं। लेकिन उनका नाम भी लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। इन आवेदनों के आने से अब सीडीपीओ द्वारा जाच कर जमा की गई लिस्ट कटघरे में है। सवाल यह है कि जो प्ले स्कूल नहीं हैं, उनका नाम आखिर प्ले स्कूलों की लिस्ट में कैसे आ गया? कहीं खानापूर्ति तो नहीं हो रही है। करीब दर्जन भर स्कूलों ने आवेदन फॉर्म जमा किए। सीडीपीओ की जाच के बाद वैसे प्ले स्कूल जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेन के लिए फॉर्म भी नहीं खरीदा था, उनमें से दर्जन भर स्कूल प्रबंधकों ने मामला सामने आने के बाद आवेदन जमा किया है। मालूम हो कि अब तक 235 स्कूलों ने फॉर्म लिया था, लेकिन उसमें से 185 ने जमा किया। 50 प्ले स्कूलों ने जमा नहीं किया था। इन स्कूलों की जाच के क्रम में 88 वैसे भी स्कूलों का मामला सामने आए हैं जिन्होंने आवेदन के लिए फॉर्म भी नहीं लिए थे। हालाकि, कुछ स्कूलों ने कार्रवाई के डर से आवेदन जमा करना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी