झारखंड के गढ़वा में भालू ने तीन ग्रामीणों की ले ली जान, महिला समेत तीन अन्‍य घायल

Garhwa Jharkhand News Hindi Samachar घटना जिले के भंडरिया थाना अंतर्गत बड़गड के बरकोल गांव की है। यहां भालू के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक महिला समेत तीन लोग घायल भी हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 03:37 PM (IST)
झारखंड के गढ़वा में भालू ने तीन ग्रामीणों की ले ली जान, महिला समेत तीन अन्‍य घायल
Garhwa Jharkhand News, Hindi Samachar घटना जिले के भंडरिया थाना अंतर्गत बड़गड के बरकोल गांव की है।

गढ़वा, जासं। झारखड के गढ़वा जिले में भालू के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत की सूचना है। घटना जिले के भंडरिया थाना अंतर्गत बड़गड के बरकोल गांव की है। यहां भालू के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक महिला समेत तीन लोग घायल भी हैं। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के बड़गड़ प्रखंड के बरकोल गांव के समीप जंगल में शुक्रवार की देर शाम एक भालू के हमले से दो भाइयों सहित तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल एवं मृतक सभी लोग बरकोल गांव के कोरिया कोड़कर टोला के रहने वाले थे। मृतकों में सुमित गिद्ध 38 वर्ष, अनित गिद्ध 35 वर्ष तथा राजू मिंज 40 वर्ष शामिल हैं। जबकि घायलों में छोटू गिद्ध, उसकी पत्नी मरियम लकड़ा व कमलेश गिद्ध शामिल हैं।

सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब सात बजे सभी ग्रामीण बरकोल से अपने टोला में वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कोरिया कोड़कर जंगल से गुजरने के दौरान एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बारी-बारी से भालू ने तीन लोगों को मार डाला, जबकि तीन लोग घायल अवस्था में किसी तरह वहां से बचकर भागने में सफल रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गढ़वा में अंत्यपरीक्षण कराया। बताया गया कि भालू के हमले के दौरान सभी ग्रामीण निहत्थे थे।

एक ग्रामीण के पास कुल्हाड़ी था, लेकिन इसके बावजूद भालू ने उसे भी मार डाला। घायलों के अनुसार भालू बहुत बड़ा और मजबूत था। इस कारण ग्रामीण भालू का मुकाबला नहीं कर पाए। इस जंगल में अक्सर ग्रामीण भालू के हमले के शिकार होते रहे हैं। इस घटना के बाद बरकोल व आसपास के गांवों में उक्त हिंसक भालू को लेकर काफी दहशत है।

इस संबंध में रेंजर गोपाल चंद्रा ने बताया कि भालू की गणना विभाग द्वारा नहीं की गई है। इस कारण उनकी संख्या बता पाना संभव नहीं है। उन्होंने भालू द्वारा हमले के पीछे ग्रामीण से संभावित खतरा होने को कारण बताया है। वन विभाग के अधिकारी या ग्रामीण नहीं बता पा रहे हैं। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि हमलावर भालू मादा थी।

chat bot
आपका साथी