ट्रक ड्राइवर जोगा सिंह हत्या मामले में तीन नक्सलियों के घर कुर्क, तीनों नक्सलियों पर है दो-दो लाख इनाम

अमृतसर के ट्रक चालक जोगा सिंह की नक्सली बंदी के दौरान अड़की थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 10:47 AM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 10:47 AM (IST)
ट्रक ड्राइवर जोगा सिंह हत्या मामले में तीन नक्सलियों के घर कुर्क, तीनों नक्सलियों पर है दो-दो लाख इनाम
ट्रक ड्राइवर जोगा सिंह हत्या मामले में तीन नक्सलियों के घर कुर्क, तीनों नक्सलियों पर है दो-दो लाख इनाम

जासं, रांची। अमृतसर के ट्रक चालक जोगा सिंह की नक्सली बंदी के दौरान अड़की थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा की गई हत्या मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अश्रि्वनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर इस मामले में आरोपित तीन हार्डकोर नक्सलियों के घर कुर्की-जब्ती की गई है। जिन नक्सलियों के घर कुर्की जब्ती की गई है। उसमें एरिया कमाडर लोदरो लोहरा, एरिया कमाडर विमल लोहरा उर्फ नीलेश, एरिया कमाडर महेंद्र मुंडा उर्फ रितेश है। साथ ही नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि बीते दिन नक्सलियों के झारखंड-बिहार बंद के दौरान खूंटी में ट्रक डाइवर जोगा सिंह की माओवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। राउरकेला से जमशेदपुर के रास्ते दुर्गापुर जा रहे ट्रक डाइवर को पहले नक्सलियों ने गोली मारी फिर उसके शव को ट्रक में डालकर फूंक दिया था।

एसपी ने बताया कि सीपीआइ माओवादी के सब जोनल सदस्य लोदरा लोहरा पिता कुंदन लोहरा साकिन गम्हरिया थाना अड़की के विरुद्ध कुल 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एरिया कमाडर विमल लोहरा उर्फ निलेश पिता सुब्रम लोहरा साकिन रायतोडाग थाना अड़की के विरुद्ध कुल छह मामले दर्ज हैं। इसके विरुद्ध भी सरकार ने दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। वहीं, एरिया कमाडर महेंद्र मुंडा उर्फ रितेश मुंडा पिता विष्णु मुंडा साकिन गम्हरिया थाना अड़की के विरुद्ध पाच से अधिक काड दर्ज हैं। इसके विरुद्ध भी दो लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। कुर्की-जब्ती कार्रवाई में अड़की थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, पुअनि अमित कुमार तिवारी, सअनि फिलिप कुजूर के अलावा अड़की थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

chat bot
आपका साथी