खूंटी में दिन-दहाड़े पिस्तौल की नोंक पर साढ़े छह लाख की लूट, तीन लुटेरों ने बैंक मित्र को बनाया निशाना

Jharkhand Crime News Khunti News खूंटी-तमाड़ सड़क पर अड़की जारंगा के पास सोमवार को दिन-दहाड़े पिस्तौल की नोंक पर साढ़े छह लाख रुपये की लूट हुई है। फर्जी नंबर प्लेट वाले बाइक से आए मास्क पहने तीन लुटेरों ने बैंक मित्र को निशाना बनाया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 09:10 PM (IST)
खूंटी में दिन-दहाड़े पिस्तौल की नोंक पर साढ़े छह लाख की लूट, तीन लुटेरों ने बैंक मित्र को बनाया निशाना
Jharkhand Crime News, Khunti News मास्क पहने तीन लुटेरों ने बैंक मित्र को निशाना बनाया।

खूंटी, जासं। खूंटी-तमाड़ सड़क पर खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के जरंगा के निकट सोमवार को तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर दो बैंक मित्रों से करीब साढे़ छह लाख रुपये की लूट लिए। रुपये लूटने के बाद तीनों एक ही बाइक से अड़की की ओर भाग निकले। जानकारी के अनुसार सिंदरी निवासी बैंक मित्र विवेक कुमार गुप्ता उर्फ मिंटू गुप्ता और बैंक मित्र अन्नु देवी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अड़की शाखा से रुपये निकालकर वापस अपने घर लौट रहे थे।

विवेक के पास तीन लाख दस हजार पांच सौ रुपये और अन्नु देवी के पास साढ़े तीन लाख रुपये थे। बैंक से रुपये लेकर घर वापसी के दौरान जारंगा ढीपा के पास खेसारी बेड़ा पुलिया ठोकर के सामने दोपहर बाद करीब तीन बजे मास्क लगाए तीन अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों को रोका और दोनों से रुपये लूटने के बाद अड़की खूंटी की ओर भाग निकले। इसके बाद दोनों पीड़ितों ने अड़की थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित दोनों बैंक मित्रों ने बताया कि मास्क लगाकर आए लुटेरे बाइक संख्या जेएच 01एयू 4028 पर थे।

थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार भी अड़की पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू की। उन्होंने बताया कि बाइक का नंबर फर्जी निकला है। लुटेरे स्थानीय ही हैं। पुलिस तीनों लुटेरों को बहुत जल्द सलाखों के पीछे लाएगी।

chat bot
आपका साथी