कुमार व शिप्रा ग‌र्ल्स हॉस्टल में लाखों की टैक्स चोरी की आशंका

राज्य ब्यूरो, रांची : राजधानी में गुरुवार को आयकर के अधिकारियों ने कुमार ग‌र्ल्स हॉस्टल व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:11 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:11 AM (IST)
कुमार व शिप्रा ग‌र्ल्स हॉस्टल में लाखों की टैक्स चोरी की आशंका
कुमार व शिप्रा ग‌र्ल्स हॉस्टल में लाखों की टैक्स चोरी की आशंका

राज्य ब्यूरो, रांची : राजधानी में गुरुवार को आयकर के अधिकारियों ने कुमार ग‌र्ल्स हॉस्टल व शिप्रा ग‌र्ल्स हॉस्टल के चार परिसरों में एक साथ सर्वे शुरू कर दिया है। आयकर सर्वे के दौरान आशंका जताई गई है कि यहां लाखों रुपये की टैक्स की चोरी हुई है। इन ग‌र्ल्स हॉस्टल में आठ से नौ हजार रुपये प्रति बेड प्रति माह लिए जा रहे हैं। यानी साल में करीब एक लाख रुपये तक एक बेड से लेने वाले ग‌र्ल्स हॉस्टल के संचालक ने तीन साल से आयकर रिटर्न तक दाखिल नहीं किया है।

आइटीओ संजय कुमार के नेतृत्व में ग‌र्ल्स हॉस्टल के रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एक परिसर में 100 से अधिक बेड होने के अनुमान हैं। इस तरह टैक्स भी लाखों में होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल सर्वे जारी है। ::::::::::::::::::::::::::::::

ग‌र्ल्स हॉस्टल, जहां चल रहा है आयकर सर्वे

- कुमार ग‌र्ल्स हॉस्टल : ऑडी शो-रूम के सामने।

- कुमार ग‌र्ल्स हॉस्टल : पीस रोड, लालपुर, रांची।

- शिप्रा ग‌र्ल्स हॉस्टल : पीस रोड, लालपुर।

- शिप्रा ग‌र्ल्स हॉस्टल : होटल आर्या होटल के समीप।

::::::::::::::::::::: ------- बॉक्स ---

अपर बाजार के जगदंबा ज्वेलरी शॉप में आयकर का सर्वे

आयकर अधिकारियों की एक टीम ने आइटीओ गंगानंद चौधरी के नेतृत्व में अपर बाजार के जगदंबा ज्वेलरी शॉप में गुरुवार को सर्वे शुरू किया है। यहां भी भारी मात्रा में टैक्स चोरी का अनुमान है। सूचना है कि कच्ची रसीद पर गहनों की खरीद-बिक्री की गई है, ताकि टैक्स बचाया जा सके। आयकर के अधिकारी उक्त शॉप के कागजात आदि जांच रहे हैं। यह सर्वे शुक्रवार को भी होगा। सर्वे पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी