उद्योगों का नया हब बनकर उभरेगा संताल परगना

चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जो 151 कंपनियां खुल रही हैं उनमें से 26 परियोजनाएं संताल परगना के जिलों में खुलेंगी और वहीं के लोगों को लाभ मिलेगा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 01:28 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 01:31 PM (IST)
उद्योगों का नया हब बनकर उभरेगा संताल परगना
उद्योगों का नया हब बनकर उभरेगा संताल परगना

राज्य ब्यूरो, रांची। जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो की तरह संताल परगना के जिले भी उद्योगों के लिए नया हब बनकर उभरेंगे। यह बातें उद्योग, खान व भूतत्व विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मोमेंटम झारखंड की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर जानकारी देने के क्रम में कहीं। वर्णवाल ने कहा कि हर बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेश करने वाले उद्योगों की संख्या बढ़ी है और यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार की कोशिशें धरातल पर उतर रही हैं। देवघर में इस आयोजन के पीछे एक बड़ा मकसद यह है कि उद्योगों को उन इलाकों में भी ले जाया जाए जहां लोगों को रोजगार की आवश्यकता है।

चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जो 151 कंपनियां खुल रही हैं उनमें से 26 परियोजनाएं संताल परगना के जिलों में खुलेंगी और वहीं के लोगों को लाभ मिलेगा। धान मिल, फ्लाई ऐश, कागज उद्योग आदि से संबंधित कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं।

बढ़ेगी आधारभूत सुविधाएं :

देवघर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं बढ़ेंगी। वर्णवाल ने कहा कि रेलवे और सड़क की सुविधा देवघर क्षेत्र में है और हवाई सुविधाएं बढ़ाने को सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के बाद से वहां आधारभूत सुविधाएं बढ़ेंगी।

बड़े निवेशक इस आयोजन के बाद आएंगे :

संभावनाओं से कम निवेश होने के प्रश्न पर सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि बड़े निवेशक अब सामने आएंगे। इनमें पावर प्लांट, कोयला आधारित उद्योग आदि खुलेंगे। अभी तक की तैयारियों के अनुसार 50 हजार करोड़ रुपये निवेश की संभावना दिख रही है। वर्णवाल ने कहा कि बरही औद्योगिक क्षेत्र, बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ जमशेदपुर के लिए भी कई प्रस्ताव मिले हैं।

अडाणी पावर के अगले महीने खुलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से यह आयोजन फिलहाल टल गया है। मौके पर मौजूद उद्योग निदेशक के. रविकुमार ने कहा कि झारखंड ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है और इसकी अंतिम सूची जुलाई में जारी होगी। 

ग्राउंड ब्रेकिंग की उपलब्धियां

आयोजन कंपनियां निवेश

पहला 21 710 करोड़

दूसरा 74 2184 करोड़

तीसरा 105 3375 करोड़

चौथा 151 2722 करोड़ (अनुमानित)

chat bot
आपका साथी