Corona Update: नर्स के संपर्क में आने वाले 7 लाेगों का लिया गया सैंपल, सभी को घरों में रहने का निर्देश

Jharkhand Corona Update. नर्स बरियातू स्थित अपने मकान में रहती है। जबकि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल देने के बाद वह बीते शनिवार को खोरखा टोली आ गई थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 01:58 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 01:58 PM (IST)
Corona Update: नर्स के संपर्क में आने वाले 7 लाेगों का लिया गया सैंपल, सभी को घरों में रहने का निर्देश
Corona Update: नर्स के संपर्क में आने वाले 7 लाेगों का लिया गया सैंपल, सभी को घरों में रहने का निर्देश

इटकी (रांची), जासं। कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर इटकी के खोरखा टोली बस्ती के सात लोगों के स्वाब सैंपल बुधवार को लिया गया। सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक सभी को घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से खोरखा टोली की रहने वाली रिम्स के न्यूरो विभाग में कार्यरत एक नर्स में बीते दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई।

बताया गया कि उक्त नर्स बरियातू स्थित अपने मकान में रहती है। जबकि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल देने के बाद वह बीते शनिवार को खोरखा टोली आ गई थी। दो दिनों के बाद रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने पर सोमवार को करीब डेढ़ बजे रात को नर्स के अलावा उसके परिजनों को रिम्स ले जाया गया। खोरखा टोली के ग्रामीणों के अनुसार दो दिनों के दौरान उक्त नर्स मोहल्ले के कई लोगों के संपर्क में रही है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए काढ़ा बेहतर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार के आयुष विभाग ने आयुर्वेदिक औषधि आयुर्वेदिक काढ़े के सेवन की सलाह दी थी। तुलसी, दालचीनी, सोंठ, काली मिर्च का मिश्र का काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी उपयोगी माना गया है। झारखंड सरकार ने आयुष क्वाथ के उत्पादन के लिए रांची के अमृता साइंटिफिक हर्बल्स संस्थान को लाइसेंस दिया है।

chat bot
आपका साथी