रांची में केनरा बैंक से दिनदहाड़े 3.5 लाख लूट ले गए अपराधी Ranchi News

अपराधी दिनदहाड़े शहर के एसएन गांगुली रोड स्थित केनरा बैंक के काउंटर से 3.50 लाख रुपये लूट ले गये। यहां काउंटर कर्मी को अपनी बातों में उलझा कर अपराधी रुपये ले भागने में सफल रहे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 12:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 10:28 PM (IST)
रांची में केनरा बैंक से दिनदहाड़े 3.5 लाख लूट ले गए अपराधी Ranchi News
रांची में केनरा बैंक से दिनदहाड़े 3.5 लाख लूट ले गए अपराधी Ranchi News

रांची, जासं। राजधानी रांची की सुरक्ष्‍ाा व्‍यवस्‍था को धता बताते हुए एक बार फिर अपराधियों ने अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास कराया है। अपराधी दिनदहाड़े शहर के एसएन गांगुली रोड स्थित केनरा बैंक के काउंटर से 3.50 लाख रुपये लूट ले गये। यहां बैंक के काउंटर कर्मी को अपनी बातों में उलझा कर अपराधी रुपये ले भागने में सफल रहे। एक अपराधी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया है। बैंक लूटने की नीयत से चार से पांच अपराधी यहां पहुंचे थे। कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात कर रही है। कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल खुद ही बैंक पहुंचे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए वे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं। बताया गया कि बैंक का गार्ड हरिनाथ सिंह वहां मौजूद नहीं था। बताया गया है कि बैंक क्लर्क संजय सिंह ने एक अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। बैंक से भागने के बाद एक अपराधी सिटी स्टाइल के ड्रेसिंग रूम में घुस गया। वहां पहुचकर कर्मी ने अपराधी को पकड़ा।

chat bot
आपका साथी