जालसाजों ने कॉरपोरेशन बैंक को लगाया 3.77 करोड़ का चूना

Bank Fraud. जाली कागजात के सहारे 23 फर्म के नाम पर 4.44 करोड़ का लोन लिया गया था। अब इस मामले में CBI ने जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 03:29 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 03:29 PM (IST)
जालसाजों ने कॉरपोरेशन बैंक को लगाया 3.77 करोड़ का चूना
जालसाजों ने कॉरपोरेशन बैंक को लगाया 3.77 करोड़ का चूना

रांची, राज्य ब्यूरो। जाली कागजात पर पटना के कंकड़बाग स्थित कॉरपोरेशन बैंक को 3.77 करोड़ का चूना लगाया गया है। इस मामले में सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में रांची के युवक सहित पांच नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध अपराधिक षड्यंत्र व धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी कॉरपोरेशन बैंक के कंकड़बाग पटना के जोनल प्रमुख डीजीएम प्रमोद कुमार गुप्ता के बयान पर दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने कॉरपोरेशन बैंक की पटना स्थित कंकड़बाग शाखा से 23 फर्म के नाम पर जाली कागजात के आधार पर 4.44 करोड़ रुपये का ऋण लिया। यह ऋण 2016-2018 के बीच लिया गया था। यह ऋण 2017-2018 में एनपीए हो गया। 10 दिसंबर 2018 को 3.77 करोड़ रुपये एनपीए हुए थे। सीबीआइ ने केस दर्ज करते हुए इस कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी सीबीआइ की आर्थिक अपराध शाखा रांची के डीएसपी बीके सिंह दिया है।

इन पर दर्ज हुई है प्राथमिकी : - चंदन कुमार उर्फ विभोर, सी/ओ रवि शंकर मेहरा, महाविद्या सदन, लेन नंबर-4, होली लैंड स्कूल के पूरब, शिव मंदिर के सामने, विष्णुपुरी, चितकोहरा-फुलवारी, पटना।- गौरव केशरी, प्रोपराइटर मेसर्स नंदनी कलेक्शंस, रेडीमेड शॉप, चितकोहरा बाजार, फुलवारी, पटना।- विजय कुमार यादव, 19, पीस रोड, लालपुर, आशीष गल्र्स हॉस्टल के पीछे, रांची।- शिव शंकर, पिता स्व. मोहन लाल सिंह, वार्ड नंबर एक, जमुनी लाल कॉलेज के समीप, हत्सरगंज, हाजीपुर, वैशाली।- रंजीत कुमार, पिता विजय बहादुर राय, ग्राम गोरिया टोला, पोस्ट बदलू टोला, थाना छपरा मुफ्फसिल, जिला सारन। - अन्य अज्ञात।

किस फर्म में कितनी राशि हुई एनपीए : - शिव ट्रेडर्स (24.33 लाख), पटना जेनरल स्टोर्स (24.85 लाख), नंदनी कलेक्शंस (24.57 लाख), मां ट्रांसपोर्ट (23.36 लाख), द रूट कलेक्शंस (24.10 लाख), कूल फैशन (24.31 लाख), 4लाइन (24.88 लाख), रंजीत टूर्स (23.46 लाख), नंद ट्यूबवेल (15.88 लाख), पंकज होजियरी (17.77 लाख), आशियाना बिल्डकॉन (18.66 लाख), अमूल्य सीड्स (9.61 लाख), ऋषि कंस्ट्रक्शंस (9.93 लाख), राधिका ब्यूटी पार्लर (10.16 लाख), खुशबू शृंगार (10.07 लाख), बालाजी सेल्स (10.20 लाख), मैनपावर इंटरप्राइजेज (15.59 लाख), क्षत्रिय टूरिस्ट्स (13.11 लाख), अल्का एसोसिएट्स (5.67 लाख), रॉक कलेक्शंस (19.98 लाख), सिक्यूरिटी इंटेलिजेंस ग्रुप (15.99 लाख), शनिदेव ट्रेवल्स (6.26 लाख) व रवि इंजीनियङ्क्षरग वक्र्स (4.42 लाख रुपये)।

chat bot
आपका साथी