हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की 266 बोतल विदेशी शराब

आरपीएफ की टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से 266 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। आरपीएफ ने यह शराब तब बरामद की है जब सर्च अभियान चल रहा था। तभी पांच संदिग्ध युवक नजर आए। उनके सामान की तलाशी लेने पर 266 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद हुई।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:19 PM (IST)
हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की 266 बोतल विदेशी शराब
हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की 266 बोतल विदेशी शराब। जागरण

रांची, जासं । आरपीएफ की टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से 266 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। आरपीएफ ने यह शराब तब बरामद की है जब सर्च अभियान चल रहा था। तभी पांच संदिग्ध युवक नजर आए। उनके सामान की तलाशी लेने पर 266 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद हुई। आरपीएफ के एएसआई रविशंकर ने बताया कि सभी पांच आरोपियों को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।

उत्पाद विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि बरामद शराब में 16 बोतल विदेशी शराब है। इसकी कीमत ₹15 हजार 100 रुपये है। इसके अलावा ढाई सौ बोतल देशी शराब है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये है। इस तरह कुल 25 हजार 100 रुपये कीमत की शराब बरामद हुई है। गौरतलब है कि तस्कर ट्रेनों के जरिए राजधानी में नशीले पदार्थ की तस्करी शुरू कर चुके हैं। इससे पहले रांची रेलवे स्टेशन पर अफीम बरामद हुई थी। आरपीएफ की तस्करों पर पैनी नजर रखे हुए है।

chat bot
आपका साथी