लालू की नींद में न पड़े खलल, इसलिए कुत्तों को भगाने के लिए गार्ड की लगाई ड्यूटी

लालू प्रसाद यादव के शुगर लेवल में गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन अब भी ब्लड शुगर अधिक है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 06:32 PM (IST)
लालू की नींद में न पड़े खलल, इसलिए कुत्तों को भगाने के लिए गार्ड की लगाई ड्यूटी
लालू की नींद में न पड़े खलल, इसलिए कुत्तों को भगाने के लिए गार्ड की लगाई ड्यूटी

जागरण संवाददाता, रांची। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के पेइंग वार्ड का फैसला अब जेल प्रशासन लेगा। रिम्स प्रबंधन ने लालू की इस मांग को जेल प्रशासन को भेज दिया है और उनके दिशानिर्देश का इंतजार कर रहा है। अगर जेल प्रशासन इसकी अनुमति दे देता है, तो लालू को पेइंग वार्ड में एक कमरा मिल जाएगा। वर्तमान में एक हजार रुपये प्रतिदिन पेइंग वार्ड का शुल्क है। वार्ड का कमरा पूरी तरह से वातानुकूलित है। पेइंग वार्ड में इलाज करने के लिए वार्ड के ही चिकित्सक को जाना पड़ता है।

वहीं, रिम्स परिसर में कुत्तों के भौंके जाने की शिकायत पर रिम्स प्रबंधन ने कदम उठाते हुए, सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कुत्तों को भगाए जाने को लेकर लगाई है, ताकि लालू प्रसाद के नींद में कोई खलल न पड़े।

दूसरी तरफ, लालू के शुगर लेवल में गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन अब भी ब्लड शुगर अधिक है। कल तक फास्टिंग में ब्लड शुगर 189 थी, जो घटकर 154 हो गई है। लालू का ब्लड प्रेशर सामान्य है। लेकिन, ब्लड में संक्रमण अब भी कम नहीं हुआ है। इसे लेकर दवाइयां चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो। साथ ही, ब्लड शुगर को नियंत्रण करने के लिए लालू को इंसुलिन दिया जा रहा है। कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के चिकित्सक ने उनका इसीजी और इको भी किया।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: कुत्तों के भौंकने से खुल जा रही लालू प्रसाद की नींद, मांग रहे हैं ये सुविधा

chat bot
आपका साथी