10 साल में एक बूंद भी पानी नहीं आया, भेज दिया 30 हजार का बिल Ranchi News

रांची में नगर निगम के कारनामे से पानी का कनेक्शन लेने के बाद दस सालों में एक बूंद भी पानी नहीं आया। लेकिन निगम ने 30673 रुपये का बिल भेज दिया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 08:00 PM (IST)
10 साल में एक बूंद भी पानी नहीं आया, भेज दिया 30 हजार का बिल Ranchi News
10 साल में एक बूंद भी पानी नहीं आया, भेज दिया 30 हजार का बिल Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। Ranchi Municipal Corporation - पानी का कनेक्शन लेने के बाद दस सालों में एक बूंद भी पानी नहीं आया, लेकिन अचानक 30,673 रुपये का बिल भेज दिया गया। यह कारनामा रांची नगर निगम निगम का है। हरमू हाउसिंग कालोनी के पारसनाथ सिन्हा ने नवनियुक्त जल संसाधन एवं पेयजल मंत्री रामचंद्र सहिस के समक्ष जनता दरबार में यह मामला उठाया तो यह सुनकर मंत्री भी भौंचक रह गए।

उन्होंने नगर आयुक्त से इसपर जांच रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता ने मंत्री को यह भी बताया कि तत्कालीन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी उनकी शिकायत पर जांच की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को सौंपी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ जरूर न्याय होगा। मंत्री बनने के बाद पहली बार आजसू पार्टी के कार्यालय में लगाए गए जनता दरबार में अधिकांश मामले पानी को लेकर ही आए।

अनगड़ा में विकास कार्यों का ढोल पीटने वाले रांची जिला प्रशासन की हकीकत भी सामने आई। अनगड़ा के हेसलाबेड़ा के ग्रामीण महेंद्र महतो ने मंत्री को बताया कि उसके गांव के लोग डाड़ी (चुआं) का पानी पीने को मजबूर हैं। ग्राम सभा में कई बार चापाकल लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ, लेकिन आज तक नहीं लगा। टंडवा के तेसर चांपा निवासी अशोक भगत और जामताड़ा के अमला चातर निवासी दीपक महतो ने भी गांव में पानी की समस्या की शिकायत की।

मंत्री ने बताया कि एससी व एसटी बहुल 11,124 टोलों में पाइपलाइन से पानी पहुंचाने की सरकार की योजना है। यदि उनके गांव इसके अंतर्गत नहीं आएंगे तो चौदहवें वित्त आयोग की राशि से इसकी व्यवस्था की जाएगी। बालूमाथ के हेमना गंाव निवासी शैलेंद्र महतो ने खरचाआरा तालाब का जीर्णोद्धार नहीं होने से उसका अतिक्रमण होने की शिकायत की। मंत्री ने इसकी भी जांच का आदेश दिया।

कुम्हारटोली, रांची के जगदीश वर्मा ने अनियमित पानी के सप्लाई होने से पानी की बर्बादी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। बताया कि कभी दो बजे रात में पानी आ जाता है तो कभी दो-दो दिन पानी नहीं आता है। डॉ. ओपी सिंह ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी में पाइपलाइन बिछने में आ रही बाधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

मंत्री ने कहा, समय पर नहीं चेते तो गंभीर होगा जल संकट

पेयजल की समस्याओं पर मंत्री ने कहा कि भूगर्भीय जल का दोहन अधिक हो रहा है। उस हिसाब से रिचार्ज नहीं हो रहा है। कहा कि अभी भी समय है। अभी भी नहीं चेते तो आगे चलकर और भी गंभीर जल संकट उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि वर्षा जल के संचयन के लिए सभी लोग आगे नहीं आएंगे तो सरकार भी कुछ नहीं कर पाएगी। जल बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी