अनंत चतुर्दशी पर निकाली गई शोभायात्रा

जैन समाज के लोगों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, पर्यूषण पर्व का हुआ समापन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:12 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:12 AM (IST)
अनंत चतुर्दशी पर निकाली गई शोभायात्रा
अनंत चतुर्दशी पर निकाली गई शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, राची : पर्यूषण पर्व की समाप्ति एवं अनंत चतुर्दशी के अवसर पर रविवार को दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरूआत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक मारू ने रथ खींचकर किया। इस यात्रा का नेतृत्व जैन समाज की महिलाएं स्कूटी में सवार होकर कर रही थीं । हेमंत सेठी के भजनों ने सभी का मन मोह लिया। शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। लेक रोड, राधेश्याम गली, मेन रोड, कचहरी, महावीर चौक, मैकी रोड, रातू रोड होते हुए शोभायात्रा वासूपूज्य जिनालय पहुंची, यहा भगवान जिनेंद्र देव का अभिषेक किया गया, इसके बाद यात्रा उसी रास्ते से वापस जैन मंदिर पहुंची। जैन पंचायत के अध्यक्ष पदम छाबड़ा, मंत्री संजय छाबड़ा, संजय पाटनी, रेखा पाडया, सुशील छाबड़ा सहित कई लोग मौके पर उपस्थित रहे साथ ही पर्यूषण पर्व के दौरान दस दिनों तक प्रवचन देने पहुंचे जयकुमार शास्त्री ने दस धर्मा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा सब जानते हैं की हमें दूसरी स्त्रियों को माता, बहन के रूप में देखना चाहिए, आज जो घटनाएं देशभर में हो रही हैं उससे घातक और घृणात्मक और क्या हो सकता है। हमें सद्चरित्र होना चाहिए, साथ ही ऐसी ही शिक्षा अपने बच्चों को देनी चाहिए। धूमधाम से हुआ दादीजी का मंगल पाठ

रांची : रविवार को बरियातू रोड स्थित डॉ. उमाशकर केड़िया के आवास पर बड़े ही धूमधाम से श्री केड़ सती दादी मा का मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रंग -बिरंगे फूलों एवं चुनरी से दादी मा का भव्य दरबार सजाया गया। इसके बाद दीप ज्योति प्रज्ज्वलित करने के बाद भजन-कीर्तन हुए। इस मौके पर 51 महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया। पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से हुई। सभी भक्तों ने मिलकर दादी मा को फलों ,मिठाइयों, मेवा, रबड़ी और पान का भोग लगाया। सभी सुहागिनों को दादी मा की मेहंदी और हल्दी लगाई गई एवं सदा सुहागन रहने के आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के महामंत्री ललित केड़िया, संजय केडिया, सच्जन छावछरिया, सज्जन केडिया, ओम केडिया, अरुण केडिया, निर्मल केड़िया, डॉ संजय केड़िया के अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी