अपराधियों की अब खैर नहीं, एक साथ होंगे 66 जगह सील

रांची : अपराधियों की अब खैर नहीं। उनकी की धरपकड़ के लिए राजधानी को सील बंद करने की तैयारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 08:52 AM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 08:52 AM (IST)
अपराधियों की अब खैर नहीं, एक साथ होंगे 66 जगह सील
अपराधियों की अब खैर नहीं, एक साथ होंगे 66 जगह सील

रांची : अपराधियों की अब खैर नहीं। उनकी की धरपकड़ के लिए राजधानी को सील बंद करने की तैयारी रांची पुलिस ने कर ली है, ताकि प¨रदा भी पर न मार सके। अपराध होने पर रांची पुलिस एक साथ 66 जगहों पर सील बंद करेगी। इन जगहों पर तुरंत वाहन चेकिंग की जाएगी।, ताकि अपराधी को भागने से पहले दबोचा जा सके। रविवार को सिटी एसपी अमन कुमार ने न्यू पुलिस लाइन केंद्र में बैठक की। इस दौरान सिटी एसपी ने कई थानेदारों की जमकर क्लास लगाई है। वहीं कई पुलिस पदाधिकारी को भी काम में बदलाव लाने को कहा है। सिटी एसपी ने सील बंद को लेकर बनी रणनीति और अपराध की घटना के बाद अपराधी को दबोचने के लिए कई निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद शहर के अंदर चेक प्वाइंट से अगर अपराधी निकल जाते है, तो एग्जिट प्वाइंट पर चेक कर गिरफ्तार में लिया जा सकता है। इसके अलावा कई दिशा-निर्देश दिए गए है। इस मौके पर पीसीआर, टाइगर मोबाइल, शक्ति मोबाइल, थाना प्रभारियों और सभी डीएसपी मौजूद थे।

:::::::::::::::::::::

पीसीआर, माइक, टाइगर मोबाइल को मिले निर्देश

- किसी भी पीसीआर वाहन में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी यदि किसी चौक पर रूके है, तो वहां खड़े नहीं रहे। बल्कि स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए चेकिंग करेंगे तथा सूचना प्राप्त करेंगे।

- किसी भी घटना की जानकारी होने पर संबंधित क्षेत्र के पीसीआर, माइक, टाइगर मोबाइल, ट्रेटा कंटोल को अविलंब घटना के बारे में सूचित करेंगे।

- किसी प्रकार की बड़ी घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत यदि घटना की पुष्टि नहीं होती है, तो इसकी तुरंत जानकारी ट्रेटा कंटोल को देंगे।

- रात्रि गश्ती के दौरान यदि कोई कोई व्यक्ति देर रात तक सड़क पर घूमते हुए पाएं जाते है, तो तुरंत पूछताछ करेंगे।

- सीलिंग कार्रवाई के संबंध में पीसीआर में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपने साथ प्रतिनियुक्त कर्मियों को ब्रिफ करना सुनिश्चित करेंगे।

- चेकिंग के दौरान बल की कमी होने पर चेकिंग को प्रभावकारी बनाने के लिए रोड बेरियर का इस्तेमाल करेंगे।

chat bot
आपका साथी