Ranchi Corona News: रिम्स से कोरोना संक्रमित डेढ़ साल के बच्चे को लेकर मां-बाप फरार, भाग कर पहुंचे धनबाद

Jharkhand Corona News. दो दिन पूर्व पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती बच्‍चा पॉजिटिव मिला था। इसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 02:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 02:51 PM (IST)
Ranchi Corona News: रिम्स से कोरोना संक्रमित डेढ़ साल के बच्चे को लेकर मां-बाप फरार, भाग कर पहुंचे धनबाद
Ranchi Corona News: रिम्स से कोरोना संक्रमित डेढ़ साल के बच्चे को लेकर मां-बाप फरार, भाग कर पहुंचे धनबाद

रांची, जासं। Jharkhand Samachar रिम्स के कोविड टास्क फोर्स की लापरवाही पूरे रिम्स प्रशासन के लिए सवाल खड़े कर रही है। मंगलवार को कोरोना काल में सबसे बड़ी लापरवाही सामने आयी है। कोविड वार्ड में भर्ती डेढ़ साल के संक्रमित बच्चे को लेकर उसके मां बाप बगैर रिम्स प्रबंधन से अनुमति लिए फरार हो गए। रिम्स से भागने के काफी देर बाद तक इसकी जानकारी ना तो रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को थी और ना ही कोरोना को लेकर रिम्स में बनाए गए विशेष टास्क फोर्स को थी।

दरअसल, दो दिन पूर्व रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में धनबाद के रहने वाले एक दंपति के डेढ़ साल के बच्चे का इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार बच्चे की सर्जरी की जानी थी। रिम्स में भर्ती करने के बाद एहतियात के तौर पर उसका कोविड टेस्ट किया गया। उसकी रिपोर्ट दो दिन पूर्व पॉजिटिव आयी थी। रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को मां के साथ तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। जबकि मंगलवार को कोविड वार्ड में ना तो बच्चा था और ना कोई परिजन थे। वे बच्चे को लेकर घर के लिए निकल चुके थे।

जिला प्रशासन हुआ रेस, धनबाद टीम हुई अलर्ट

इधर, संक्रमित को लेकर परिजनों के चले जाने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत रेस हो गया। रिम्स प्रबंधन से पूछताछ और मरीज की बाकी डिटेल लेने के बाद रांची जिला प्रशासन ने धनबाद प्रशासन को अलर्ट किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी रिम्स अधीक्षक से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इधर, मिली जानकारी के अनुसार धनबाद प्रशासन ने संक्रमित बच्चे को अपने कब्जे में लेकर पीएमसीएच धनबाद में भर्ती करा दिया है। इस मामले में परिजनों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। इस घटना को लेकर रिम्स प्रबंधन और स्पेशल टास्क फोर्स की कार्यशैली पर फिर एक बार सवाल उठ रहे हैं।

चार दिन पहले हुआ था कोविड वार्ड से वीडियो वायरल, प्रबंधन ने नहीं लिया कोई एक्शन

बताते चलें कि कोरोना की इस घड़ी में पूरा देश सतर्क है। लगातार सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में रिम्स में चार दिन पहले भी कोविड वार्ड में एक युवक ने घुस कर एक वीडियो वायरल किया था। यह वीडियो भी रिम्स प्रबंधन के खिलाफ कई सारे सवाल खड़े कर रहा था। वायरल वीडियो में कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों से चादर तक लगाने की बात कही गई थी। वहीं युवक बगैर अनुमति के कैसे वार्ड में गया, इसपर भी रिम्स अधीक्षक से स्वास्थ्य सचिव ने शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बावजूद रिम्स प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया।

chat bot
आपका साथी